छोटे बच्चो को डॉल्स बहुत पसंद होती है , लेकिन हम आपको एक ऐसी जगह के बारे में बताएंगे जहां 4000 मृत डॉल्स आपस में बातें करती हैं, haunted जगह मानी जाती है।
ये जगह मैक्सिको का ‘ला इस्ला डे ला म्यूनेकस’ द्वीप है जो बहुत सुंदर है लेकिन यहां रात को जाना मना है क्यूंकि द्वीप में पेड़ों पर लटकी हुई गुड़ियों की फौज है,जो आने से रोकती है।
स्थानीय लोगों की मानें तो ये गुड़ियां आपस में एक दूसरे के साथ कानाफूसी करती हैं। रहस्यमयी ढंग से अपनी आंखों को हिलाती हैं, जिन्हें देखने के बाद कोई भी व्यक्ति आसानी से डर सकता है।
ये आइलैंड पहले ऐसा नहीं था।2001 में यहां के केयर टेकर डॉन जूलियन की मौत हो गई,तब से इसकी गिनती डरावनी जगहों में की जाती है।कहते हैंआइलैंड पर टंगी गुड़ियों में एक बच्ची की आत्मा है।
लोगों के मुताबिक कुछ साल पहले एक ज़िंदा लड़की तैरती हुई डॉन जूलियन को मिली थी।डॉन जूलियन ने लड़की को बचाने की काफी कोशिश की पर वह उसको बचा नहीं सका।
बच्ची की मौत के कुछ समय बाद एक गुड़िया की लाश मिली। डॉन जूलियन ने इस गुड़िया को पेड़ पर बांधकर लटका दिया, जहां बच्ची की मौत हुई थी। बाद में डॉन जूलियन को कई गुड़ियां और मिलती रहीं।
बच्ची की आत्मा की शांति के लिए उसने इन सभी गुड़ियों को पेड़ों पर लटका दिया। स्थानीय लोगों का मानना है कि इन गुड़ियों के अंदर बच्ची की आत्मा है।