दुनिया की सबसे Haunted जगह, जहां Dolls बातें करती हैं
Hindi

दुनिया की सबसे Haunted जगह, जहां Dolls बातें करती हैं

दुनिया की डरावनी जगह
Hindi

दुनिया की डरावनी जगह

छोटे बच्चो को डॉल्स बहुत पसंद होती है , लेकिन हम आपको एक ऐसी जगह के बारे में बताएंगे जहां 4000 मृत डॉल्स आपस में बातें करती हैं,  haunted जगह मानी जाती है।   

 

 

Image credits: our own
गुड़िया रोकती है लोगों को
Hindi

गुड़िया रोकती है लोगों को

 ये जगह मैक्सिको का ‘ला इस्ला डे ला म्यूनेकस’ द्वीप है  जो बहुत सुंदर है लेकिन यहां रात को जाना मना है क्यूंकि द्वीप में  पेड़ों पर लटकी हुई गुड़ियों की फौज है,जो आने से रोकती है। 

 

Image credits: our own
आपस में बातें करती है मरी हुई डॉल्स
Hindi

आपस में बातें करती है मरी हुई डॉल्स

स्थानीय लोगों की मानें तो ये गुड़ियां आपस में एक दूसरे के साथ कानाफूसी करती हैं। रहस्यमयी ढंग से अपनी आंखों को हिलाती हैं, जिन्हें देखने के बाद कोई भी व्यक्ति आसानी से डर सकता है। 

 

Image credits: our own
Hindi

केयर टेकर की मौत के बाद बन गया haunted आइलैंड

ये आइलैंड पहले ऐसा नहीं था।2001 में यहां के केयर टेकर डॉन जूलियन की मौत हो गई,तब से इसकी गिनती डरावनी जगहों में की जाती है।कहते हैंआइलैंड पर टंगी गुड़ियों में एक बच्ची की आत्मा है।

 

 

Image credits: our own
Hindi

डॉन को मिली थी तैरती हुई लड़की

लोगों के  मुताबिक कुछ साल  पहले एक ज़िंदा लड़की तैरती हुई डॉन जूलियन को मिली थी।डॉन जूलियन ने लड़की को बचाने की काफी कोशिश की पर वह उसको बचा नहीं सका। 

 

 

 

 

Image credits: our own
Hindi

गुड़िया की लाश

बच्ची की मौत के कुछ समय बाद एक गुड़िया की लाश मिली। डॉन जूलियन ने इस गुड़िया को पेड़ पर  बांधकर लटका दिया, जहां बच्ची की मौत हुई थी। बाद में डॉन जूलियन को कई गुड़ियां और मिलती रहीं।

Image credits: our own
Hindi

गुड़ियों के अंदर बच्ची की आत्मा

बच्ची की आत्मा की शांति के लिए उसने इन सभी गुड़ियों को पेड़ों पर लटका दिया। स्थानीय लोगों का मानना है कि इन गुड़ियों के अंदर बच्ची की आत्मा है। 

Image credits: our own

क्यों होते हैं इस गांव में सिर्फ जुड़वां बच्चे ? अनसुलझा रहस्य

250 साल पुराना पेड़ जिसकी जटाएं पानी ढूंढने ज़मीन पर उतरीं, बन गया जंगल

एक मुल्क जहां नहीं है कोई अस्पताल ,95 साल से नहीं पैदा हुआ कोई बच्चा

केरला में खूनी बारिश की अबूझ पहेली ! दीवारें हो गईं थी बारिश से लाल