केरला में खूनी बारिश की अबूझ पहेली ! दीवारें हो गईं थी बारिश से लाल
mysterious-news Mar 14 2024
Author: rohan salodkar Image Credits:our own
Hindi
2 महीने तक हुई खूनी बारिश
25 जुलाई, 2001 को केरला के इडुक्की में लाल रंग की बारिश पहली बार हुई थी, और 2 महीने तक छिटपुट रूप से होती रही जिससे कपड़े और इमारतें दागदार हो गईं।
Image credits: our own
Hindi
दुनिया हैरान थी इस बारिश से
इस बारिश की चर्चा देश विदेश में हुई। आसमान से हुई लाल रंग की बारिश को उस वक्त ‘खून की बारिश’ नाम दिया गया था। लाल रंग की बारिश को देखकर तब हर कोई दंग रह गया था।
Image credits: our own
Hindi
शैवाल था खूनी बारिश के पीछे
बारिश के बाद जगह-जगह जमा हुए पानी का रंग एकदम खून की तरह लाल था। बाद में रिसर्च से इस बात की पुष्टि हुई कि आसमान से बरसने वाली लाल रंग की बारिश के पीछे की असल वजह शैवाल था।
Image credits: our own
Hindi
पहली वजह उल्कापिंड को माना गया
बारिश के सैंपल को सेंटर फॉर अर्थ साइंस स्टडीज के पास भेजा गया तो उन्होंने पहले इसकी वजह उल्कापिंड फटना बताया था ,बाद में यह थ्योरी गलत साबित हुई और इसकी असल वजह शैवाल निकला।
Image credits: our own
Hindi
रक्त वर्षा वहम थी
सैंपल ट्रॉपिकल बॉटैनिकल गार्डन एंड रिसर्च इंस्टिट्यूट ने इस बात की पुष्टि की कि रक्त वर्षा नहीं बल्कि शैवाल द्वारा बीजाणुओं को बहुत बड़े क्षेत्र में एक साथ फैलाव के कारण हुई थी।
Image credits: our own
Hindi
ऑस्ट्रिया के शैवाल की प्रजाति
केरल में रक्त बारिश के पीछे की वजह जो शैवाल था ऑस्ट्रिया के शैवाल की प्रजाति से मिलता-जुलता था ऐसे में यूरोप से ही इस शैवाल के अरब सागर के जरिए भारत पहुंचने की बात कही गई थी।
Image credits: our own
Hindi
सवाल आज भी बरकरार है
हालांकि उस वक्त यह कहा गया था कि अगर यह शैवाल अगर सागर के जरिए भारत आया था तो गुजरात, मध्य प्रदेश जैसे अन्य राज्यों में लाल रंग की बारिश क्यों नहीं हुई।