Mysterious news
गुजरात के डुमस बीच भारत की तीसरी सबसे खौफनाक जगह है जहाँ सूरज ढलने के बाद कोई नहीं रुकता। कहते हैं कि यहां आत्माओं का वास है। इसी डर के कारण यहां शाम होने के बाद नहीं आते।
ये बीच हमेशा वीरान पड़ा रहता है।स्थानीय लोग तो अकेले इस बीच पर दोपहर में भी जाने से डरते हैं। कहते हैं शाम को अंधेरा होने के बाद से ही बीच पर चीखने-चिल्लाने की आवाजें आने लगती हैं।
यह बीच सूरत से 21 किलोमीटर की दूरी पर है और अरब सागर से लगा हुआ । हैरत की बात यह है कि यहां की रेत का रंग काला है।
यहां की रेत काली है, जिसके चलते डरावना माहौल नजर आता है। वहीं, स्थानीय लोगों का यह भी कहना है कि बीच पर आते ही कुत्ते रोने लगते हैं और इधर-उधर भागते हुए नजर आते हैं।
लोग बीच से ही सटा शवदाह गृह भी दिखाते हैं। लोगों की मानें तो अकाल मृत्यु के कारण मरे वो लोग जिनका दाह संस्कार यहां होता है, वो इन्हीं बीच वाले भूतों के गैंग में शामिल हो जाते हैं।
हालांकि, कुछ लोग यहां पर भूत-प्रेत होने की बात को सिरे से नकारते हैं। उनका कहना है कि रात में यहां कुत्ते मौजूद होते हैं। उन्हीं की आवाजें और दौड़भाग से लोग डर जाते हैं।
सूरत से 20 किलोमीटर दूर दमस या डुमस नाम के इस बीच को लवर्स का फेवरेट बीच कहा जाता है। भूतों की कहानी सुन कर न चाहते हुए भी एक अनजाना सा खौफ दिल में पैबस्त हो जाता है।