घुंघरू बजते हैं,रोने की आवाज़े आती है- एक खौफनाक समंदर का किनारा
mysterious-news Mar 25 2024
Author: Kavish Aziz Image Credits:our own
Hindi
आत्माओं का बसेरा
गुजरात के डुमस बीच भारत की तीसरी सबसे खौफनाक जगह है जहाँ सूरज ढलने के बाद कोई नहीं रुकता। कहते हैं कि यहां आत्माओं का वास है। इसी डर के कारण यहां शाम होने के बाद नहीं आते।
Image credits: our own
Hindi
वीरान रहता है बीच
ये बीच हमेशा वीरान पड़ा रहता है।स्थानीय लोग तो अकेले इस बीच पर दोपहर में भी जाने से डरते हैं। कहते हैं शाम को अंधेरा होने के बाद से ही बीच पर चीखने-चिल्लाने की आवाजें आने लगती हैं।
Image credits: our own
Hindi
काले रंग की है यहां की रेत
यह बीच सूरत से 21 किलोमीटर की दूरी पर है और अरब सागर से लगा हुआ । हैरत की बात यह है कि यहां की रेत का रंग काला है।
Image credits: our own
Hindi
कुत्तों की एबनॉर्मल एक्टिविटीज?
यहां की रेत काली है, जिसके चलते डरावना माहौल नजर आता है। वहीं, स्थानीय लोगों का यह भी कहना है कि बीच पर आते ही कुत्ते रोने लगते हैं और इधर-उधर भागते हुए नजर आते हैं।
Image credits: our own
Hindi
इस बीच के पास लाशें भी जलाई जाती हैं
लोग बीच से ही सटा शवदाह गृह भी दिखाते हैं। लोगों की मानें तो अकाल मृत्यु के कारण मरे वो लोग जिनका दाह संस्कार यहां होता है, वो इन्हीं बीच वाले भूतों के गैंग में शामिल हो जाते हैं।
Image credits: our own
Hindi
कुछ लोग भूतों की बात नकारते हैं
हालांकि, कुछ लोग यहां पर भूत-प्रेत होने की बात को सिरे से नकारते हैं। उनका कहना है कि रात में यहां कुत्ते मौजूद होते हैं। उन्हीं की आवाजें और दौड़भाग से लोग डर जाते हैं।
Image credits: our own
Hindi
लवर्स का फेवरेट बीच
सूरत से 20 किलोमीटर दूर दमस या डुमस नाम के इस बीच को लवर्स का फेवरेट बीच कहा जाता है। भूतों की कहानी सुन कर न चाहते हुए भी एक अनजाना सा खौफ दिल में पैबस्त हो जाता है।