Hindi

क्यों आज तक कोई न चढ़ सका कैलाश पर्वत पर ? NASA भी न सुलझा सका रहस्य

Hindi

दुनिया की सबसे रहस्यमय जगह  कैलाश पर्वत

 कैलाश पर्वत को दुनिया की सबसे रहस्यमय जगह माना जाता है, क्योंकि इस पर्वत पर आजतक कोई भी चढ़ नहीं पाया है।  कोशिश तो बहुत लोगों ने की है, लेकिन कोई भी ऊपर तक नहीं पहुंच पाया, 

 

Image credits: our own
Hindi

भगवान शिव का निवास स्थान

कुछ लोग मानते हैं कि कैलाश पर्वत के अंदर एक रहस्यमय दुनिया बसी हुई है, हिन्दू धर्म में  कैलाश पर्वत को भगवान शिव का निवास स्थान माना जाता है। 

 

Image credits: our own
Hindi

कोई न चढ़ सका कैलाश पर

कैलाश पर्वत पर  दुनियाभर के बहुत सारे पर्वतारोहियों ने कोशिश की है, पर सभी नाकाम रहे हैं, पर उनकी नाकाम कोशिश की कहानी बड़ी ही रहस्यमय  है। 

 

Image credits: our own
Hindi

आज भी रहते हैं शिव

कुछ लोग मानते हैं कि कैलाश पर भगवान शिव आज भी रहते हैं,यही वजह है कि वहां पहुंचना किसी भी जीवित इंसान के लिए असंभव है।  यहां सिर्फ वही जा सकते हैं, जिन्होंने कभी कोई पाप न किया हो


 

Image credits: our own
Hindi

दिशाहीन हो जाता है इंसान

कहा जाता है  कि कैलाश पर्वत पर थोड़ा ऊपर चढ़ने के बाद इंसान दिशाहीन हो जाता है,ये एक बिल्कुल खड़ा पहाड़ है, ऐसे में बिना दिशा जाने किसी इंसान का ऊपर चढ़ना जानलेवा साबित हो सकता है

 

 

Image credits: our own
Hindi

शरीर में बदलाव

कुछ पर्वतारोहियों ने बताया था कि थोड़ा ऊपर चढ़ने के बाद उनके नाखून और शरीर के बाल तेजी से बढ़ने लगे थे, उन्हें घबराहट होने लगी थी,सांसें तेज हो गई थीं। इसलिए वो जल्दी-नीचे आ गए थे। 

Image credits: our own
Hindi

पैरों ने जवाब दे दिया

सर्गे ने अपना खुद का अनुभव बताते हुए कहा, ‘कुछ दूर चढ़ने पर मेरी और पूरी टीम के सिर में भयंकर दर्द होने लगा। फिर हमारे पैरों ने जवाब दे दिया। मेरे जबड़े की मांसपेशियां खिंचने लगीं

Image credits: our own
Hindi

दुर्गम है चढ़ाई

29,000 फ़ीट ऊंचा होने के बाद भी एवरेस्ट पर चढ़ना आसान है। मगर कैलास पर्वत पर चढ़ने का कोई रास्ता नहीं। खड़ी चट्टानों और हिमखंडों से बने कैलास पर्वत तक पहुंचने का कोई रास्ता ही नहीं है।

Image credits: our own

3 लाख साल पुराना समंदर जहां सुसाइड करने वाला नहीं मरता

दुनिया की सबसे Haunted जगह, जहां Dolls बातें करती हैं

क्यों होते हैं इस गांव में सिर्फ जुड़वां बच्चे ? अनसुलझा रहस्य

250 साल पुराना पेड़ जिसकी जटाएं पानी ढूंढने ज़मीन पर उतरीं, बन गया जंगल