Mysterious news
कैलाश पर्वत को दुनिया की सबसे रहस्यमय जगह माना जाता है, क्योंकि इस पर्वत पर आजतक कोई भी चढ़ नहीं पाया है। कोशिश तो बहुत लोगों ने की है, लेकिन कोई भी ऊपर तक नहीं पहुंच पाया,
कुछ लोग मानते हैं कि कैलाश पर्वत के अंदर एक रहस्यमय दुनिया बसी हुई है, हिन्दू धर्म में कैलाश पर्वत को भगवान शिव का निवास स्थान माना जाता है।
कैलाश पर्वत पर दुनियाभर के बहुत सारे पर्वतारोहियों ने कोशिश की है, पर सभी नाकाम रहे हैं, पर उनकी नाकाम कोशिश की कहानी बड़ी ही रहस्यमय है।
कुछ लोग मानते हैं कि कैलाश पर भगवान शिव आज भी रहते हैं,यही वजह है कि वहां पहुंचना किसी भी जीवित इंसान के लिए असंभव है। यहां सिर्फ वही जा सकते हैं, जिन्होंने कभी कोई पाप न किया हो
कहा जाता है कि कैलाश पर्वत पर थोड़ा ऊपर चढ़ने के बाद इंसान दिशाहीन हो जाता है,ये एक बिल्कुल खड़ा पहाड़ है, ऐसे में बिना दिशा जाने किसी इंसान का ऊपर चढ़ना जानलेवा साबित हो सकता है
कुछ पर्वतारोहियों ने बताया था कि थोड़ा ऊपर चढ़ने के बाद उनके नाखून और शरीर के बाल तेजी से बढ़ने लगे थे, उन्हें घबराहट होने लगी थी,सांसें तेज हो गई थीं। इसलिए वो जल्दी-नीचे आ गए थे।
सर्गे ने अपना खुद का अनुभव बताते हुए कहा, ‘कुछ दूर चढ़ने पर मेरी और पूरी टीम के सिर में भयंकर दर्द होने लगा। फिर हमारे पैरों ने जवाब दे दिया। मेरे जबड़े की मांसपेशियां खिंचने लगीं
29,000 फ़ीट ऊंचा होने के बाद भी एवरेस्ट पर चढ़ना आसान है। मगर कैलास पर्वत पर चढ़ने का कोई रास्ता नहीं। खड़ी चट्टानों और हिमखंडों से बने कैलास पर्वत तक पहुंचने का कोई रास्ता ही नहीं है।