News
जी-20 का शिखर सम्मेलन रविवार को दिल्ली में खत्म हुआ। सभी देशों के राष्ट्राध्यक्ष अपने देश लौटें। पर कनाडा के पीएम Justin Trudeau का प्लेन खराब हो गया।
भारत की तरफ से कनाडाई पीएम जस्टिन ट्रूडो को अपने विमान से कनाडा लौटने का ऑफर दिया गया था।
कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने यह ऑफर स्वीकार नहीं किया और दो दिन होटल में रहकर बैकअप प्लेन का इंतजार किया।
आखिरकार बैकअप प्लेन नहीं आया और विमान की तकनीकी खराबी ठीक होने के बाद जस्टिन ट्रूडो उसी विमान से रवाना हुए।
रिपोर्ट्स के अनुसार, कनाडाई पीएम के भारत के विमान की पेशकश इंकार करने की वजह वोटबैंक की राजनीति है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, जी-20 से इतर द्विपक्षीय बैठक में कनाडा के खालिस्तानी आतंकियों का मुद्दा जस्टिन ट्रूडों के सामने रखा गया था
जस्टिन ट्रूडो से खालिस्तान आतंकियों के खिलाफ कड़े कदम उठाने की मांग की गई थी।
कनाडाई पीएम ने कहा कि वह हिंसा का विरोध करते हैं और नफरत की भावना किसी भी तरह की हो, उसे दूर करेंगे।
भारत की तरफ से पीएम मोदी नहीं बल्कि केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कनाडाई पीएम जस्टिन ट्रूडो को रवाना होने से पहले विदाई दी।