News

कन्नौज के इत्र से लेकर कश्मीरी केसर तक, G-20 मेहमानों को मिले ये गिफ्ट

Image credits: Getty

G-20 मेहमानों का दिए गए स्पेशल गिफ्ट

जी-20 समिट का समापन हो चुका हैं। भारत ने विदेशी मेहमानों का भारतीय परपंरा के तहत स्वागत किया इसी बीच सभी राष्ट्राध्यक्षों को दिए गिए गिफ्ट सुर्खियां बंटोर रहे हैं।

Image credits: twitter

शीशम का संदूक

मेहमानों को स्पेशल शीसम का सूंदक दिया गया है। सूंदक पर पीतल की पट्टी को उकेरा गया है। 

Image credits: our own

कश्मीरी केसर

गिफ्ट में कश्मीरी केसर भी शामिल हैं। ये दुनिया का सबसे महंगा मसाला है। 

Image credits: our own

दार्जलिंग की चायपत्ती

दार्जलिंग की चायपत्ती दुनियाभर में फेमस हैं। विदेशी मेहमानों को ये चाय गिफ्ट की गई। साथ ही आंध्र प्रदेश की कॉफी भी गिप्ट के तौर पर दी गई। 
 

Image credits: our own

खादी स्कार्फ

पीएम मोदी ने जी-20 राष्ट्राध्यक्षों और अपने देशों का प्रतिनिधित्व करने वाले को खादी स्कार्फ गिफ्ट किया। 


 

Image credits: our own

जिघराना इत्र

उत्तर प्रदेश की इत्र नगरी कन्नौज में तैयार किए गये जिघराना इत्र को भी गिफ्ट हैंपर में शामिल किया गया। 
 

Image credits: our own
Find Next One