News

AI एक्सपर्ट,हार्वर्ड यूनिवर्सिटी फेलो,डेटा साइंटिस्ट,टॉपर है सूचना सेठ

Image credits: our own

कौन हैं सूचना सेठ

सीईओ सूचना सेठ एक एआई एथिक्स एक्सपर्ट और डेटा साइंटिस्ट हैं, जिनके पास डेटा  स्टार्टअप्स में मशीन लर्निंग समाधानों को स्केल करने का 12 साल से ज्यादा का एक्सपीरियंस है। 

 

Image credits: our own

हारवर्ड यूनिवर्सिटी फेलो

सूचना सेठ  साल 2018-19 के दौरान सूचना सेठ अमेरिका की हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के बर्कमैन क्लीन रिसर्च सेंटर में फेलो थीं।

Image credits: our own

AI लैब फाउंडर

सूचना सेठ टेक्निकल कंसल्टेंसी कंपनी द माइंडफुल एआई लैब की फाउंडर हैं। आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, कंपनी कस्टमाइज्ड एआई एथिक्स एडवाइजरी सर्विस देती है।  य

 

 

Image credits: our own

संस्कृत टॉपर है सूचना

 सूचना  चार भाषाएं बोल सकती हैं और रामकृष्ण मिशन से संस्कृत में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा किया हैं,और वो  वह टॉपर रही थीं। 
 

Image credits: our own

सूचना सेठ की एजुकेशन

सूचना ने 2006 में कोलकाता के एजुकेशन सोसाइटी कॉलेज से फिजिक्स में फर्स्ट डिवीजन के साथ बीएससी ऑनर्स किया।  साल 2008 में कलकत्ता यूनिवर्सिटी से फर्स्ट डिवीजन के साथ PG किया।  

 

Image credits: our own

100 शक्तिशाली महिलाओं की लिस्ट में थी सूचना

2010 में, IIT कानपुर से सूचना ने स्टैटिस्टिकल फिजिक्स सम्मेलन में भाग लिया। प्रोफाइल के मुताबिक वो 'साल 2021 की AI एथिक्स की 100 सबसे प्रतिभाशाली महिलाओं की लिस्ट' में भी शामिल थी। 
 

Image credits: social media

नहीं चली शादी

सूचना ने साल 2010 में केरल के मूल निवासी वेंकट रमन से शादी की। उसके बेटे का जन्म 2019 में हुआ।  बच्चे के जन्म के तुरंत बाद, सूचना और वेंकट अलग हो गए और डाइवोर्स के लिए फाइल किया। 

Image credits: our own

4 साल के बेटे का किया मर्डर

सूचना सेठ को अपने चार साल के बेटे की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। शव को बैग में रखकर गोवा से कर्नाटक जा रही थी,जब गोवा पुलिस ने कर्नाटक के चित्रदुर्ग से गिरफ्तार किया।

Image credits: our own

सूचना सेठ ने क्यों घोंटा 'ममता' का गला,पति या कुछ और वजह ?

'भारत के मालदीव' में टूरिस्ट के लिए क्या कर रही सरकार?

रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह: इन चीजों के बिना ही मेहमानों की एंट्री

देखें राम मंदिर में 'सोने का दरवाजा', 42 'डोर' पर 100 KG सोने की परत