सूचना सेठ ने क्यों घोंटा 'ममता' का गला,पति या कुछ और वजह ?
Hindi

सूचना सेठ ने क्यों घोंटा 'ममता' का गला,पति या कुछ और वजह ?

सूचना सेठ ने पार की दरिंदगी की हदें
Hindi

सूचना सेठ ने पार की दरिंदगी की हदें

गोवा में 4 साल के बेटे के साथ छुट्टियां मनाने गई AI कंपनी के सीईओ सूचना सेठ ने 4 साल के मासूम बेटे को मौत के घाट उतार दिया। जिसने भी यह वारदात सुनी वह हैरान रह गया।

Image credits: social media
दम घुटने से हुई मासूम की मौत
Hindi

दम घुटने से हुई मासूम की मौत

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आया है कि मासूम की मौत दम घुटने से हुई है उसका गला किसी चीज से घोंटा गया है जिस वजह से उसे सांस लेने में तकलीफ हुई और उसकी जान चली गई।
 

Image credits: social media
आखिर क्यों हत्यारिन बनी मां?
Hindi

आखिर क्यों हत्यारिन बनी मां?

सोशल मीडिया से लेकर हर जगह यही सवाल है कि आखिर एक मां हत्यारिन क्यों बन गई तो बताया जा रहा है कि आरोपी महिला कोर्ट के फैसले से नाराज थी।

Image credits: google
Hindi

बेटे को पति से नहीं मिलने देना चाहती थी सूचना सेठ

सूचना सेठ और उसके पति के बीच रिश्ते ठीक नहीं है 2020 से दोनों की तलाक प्रक्रिया कोर्ट में है अदालत ने बेटे से पिता को हर रविवार मिलने की अनुमति दी थी जिसे सूचना सेठ खुश नहीं थी।

Image credits: social media
Hindi

पति या फिर कोई और वजह?

शुरुआती जांच में पुलिस का मानना है कि पति से अनबन के कारण उसने बेटे की हत्या की पर असली मकसद अभी पता नहीं चला है।

Image credits: social media
Hindi

शादी के 9 साल बाद दिया था बेटे को जन्म

सूचना सेठ की शादी 2010 में हुई थी शादी के 9 साल बाद यानी 2019 में उसके घर में बेटे का जन्म हुआ था। 2020 से उसकी पति से अनबन रहने लगी और नौबत तलाक की आ गई।

Image credits: social media
Hindi

पति की नफरत ने बना दिया कातिल

सूचना सेठ बेटे को  पति से दूर रखना चाहती थी माना जा रहा है कि पति की नफरत ने उसे इस कदर पागल कर दिया कि वह अपने ही बेटे की कातिल बन गई।

Image credits: social media
Hindi

पढ़ी-लिखी महिला है सूचना सेठ

सूचना सेठ AI एथिक्स विशेषज्ञ और डाटा वैज्ञानिक है उसे इस फील्ड में 12 साल का एक्सपीरियंस है इसके साथ ही वह हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में फैलो रही है।

Image credits: instagram

'भारत के मालदीव' में टूरिस्ट के लिए क्या कर रही सरकार?

रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह: इन चीजों के बिना ही मेहमानों की एंट्री

देखें राम मंदिर में 'सोने का दरवाजा', 42 'डोर' पर 100 KG सोने की परत

कैसे बना मुस्लिम बहुल लक्षद्वीप भारत का हिस्सा?