News

अयोध्या राम मंदिर में क्या होगी दर्शन-पूजन की टाइमिंग? जानिए खास बात

Image credits: x

ट्रस्ट ने बताई मंदिर की विशेषताएं

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने राम भक्तों को राम मंदिर निर्माण निर्माण से जुड़ी विशेष जानकारी दी है। मंदिर के स्वरूप से लेकर विशेषताएं बताई हैं।

Image credits: Our own

32 सीढ़ियां चढ़कर कर सकेंगे रामलला के दर्शन

श्रद्धालु 32 सीढ़ियां चढ़कर मुख्य मंदिर तक पहुंच सकेंगे। मंदिर में प्रवेश करते ही हनुमानजी और भगवान गणेश के दर्शन होंगे।

Image credits: x

24 घंटे में से कितने घंटे खुलेगा मंदिर

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के बाद नियमानुसार श्रद्धालु रामलला के दर्शन कर सकेंगे। जानकारी के अनुसार, डेली 14 घंटे मंदिर खुलेगा।

Image credits: social media

सुबह के समय मंदिर खुलने की टाइमिंग

सुबह के समय मंदिर खुलने की टाइमिंग सुबह 7 से 11:30 बजे तक है। 
 

Image credits: social media

शाम को इस समय कर सकेंगे दर्शन

उसके बाद रामलला का दर्शन दोपहर 2 बजे से शाम 7 बजे तक किया जा सकता है। हालांकि समयों में बदलाव भी संभव है।

Image credits: x

बिना रोक-टोक कर सकेंगे दर्शन

श्रद्धालु बिना रोक-टोक रामलला के दर्शन कर सकेंगे। एक बार में हजारो भक्त रामलला के दर्शन कर सकते हैं।

Image credits: asianet news

राजस्थान में हर दिन 4.80 लाख टूरिस्ट, ये 3 फेमस मंदिर पहली पंसद

मुकेश अंबानी को पीछे छोड़ एशिया के सबसे अमीर शख्स बने गौतम अडानी

राम मंदिर के एंट्री गेट पर हनुमान, गरुड़, शेर की भव्‍य मूर्तियां-Pic

आईबी-रॉ, एनएसजी के घेरे में रहेगी अयोध्या, ड्रोन-AI से निगरानी