News
राम मंदिर के प्रवेश द्वार की सीढ़ियों के दोनों तरफ हनुमानजी, गरुड़, हाथी और शेर की मूर्ति स्थापित की गई है।
ये मूर्तियां बलुआ पत्थर का यूज करके बनाई गई हैं, जो राजस्थान के बंसी पहाड़पुर क्षेत्र की हैं।
मंदिर में प्रवेश पूर्व दिशा और निकास दक्षिण दिशा की तरफ से होगा। G+2 मंजिल की बिल्डिंग होगी।
मूर्तियां मुख्य मंदिर के मुख्य द्वार पर लगाई गई हैं। श्रद्धालु 32 सीढ़ियां चढ़कर मुख्य मंदिर तक पहुंच सकेंगे।
मंदिर परिसर 380 फीट लंबा, 250 फीट चौड़ा और 161 फीट ऊंचा है। हर मंजिल 20 फीट ऊंची। 392 खंभे और 44 द्वार।
आईबी-रॉ, एनएसजी के घेरे में रहेगी अयोध्या, ड्रोन-AI से निगरानी
कौन था हमास अजीज जनरल कासिम सुलेमानी? जिसके मजार पर धमाका-95 मरे
यूजीसी नेट आंसर की 2023 जारी- ऐसे डाउनलोड कर चेक करें रिजल्ट
क्या अरेस्ट होंगे दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल?