News

राम मंदिर के एंट्री गेट पर हनुमान, गरुड़, शेर की भव्‍य मूर्तियां-Pic

Image credits: x

सीढ़ियों के दोनों तरफ स्थापित हैं मूर्तियां

राम मंदिर के प्रवेश द्वार की सीढ़ियों के दोनों तरफ हनुमानजी, गरुड़, हाथी और शेर की मूर्ति स्थापित की गई है।

Image credits: x

बलुआ पत्थर से बनी हैं मूर्तियां

ये मूर्तियां बलुआ पत्थर का यूज करके बनाई गई हैं, जो राजस्थान के बंसी पहाड़पुर क्षेत्र की हैं।

Image credits: x

प्रवेश द्वार पूर्व दिशा और निकास दक्षिण में

मंदिर में प्रवेश पूर्व दिशा और निकास दक्षिण दिशा की तरफ से होगा। G+2 मंजिल की बिल्डिंग होगी।

Image credits: x

32 सीढ़ियां चढ़कर पहुंचेंगे मंदिर तक

मूर्तियां मुख्य मंदिर के मुख्य द्वार पर लगाई गई हैं। श्रद्धालु 32 सीढ़ियां चढ़कर मुख्य मंदिर तक पहुंच सकेंगे। 

Image credits: x

नागर शैली में बने मंदिर की ये है विशेषता

मंदिर परिसर 380 फीट लंबा, 250 फीट चौड़ा और 161 फीट ऊंचा है। हर मंजिल 20 फीट ऊंची। 392 खंभे और 44 द्वार।

Image credits: x
Find Next One