News

आईबी-रॉ, एनएसजी के घेरे में रहेगी अयोध्या, ड्रोन-AI से निगरानी

Image credits: social media

अभेद्य बनाई जा रही राम मंदिर की सुरक्षा

अयोध्या और राम मंदिर की सुरक्षा अभेद्य बनाई जा रही है। आईबी-रॉ के अलावा ड्रोन और AI की मदद से चप्पे—चप्पे पर नजर रखी जाएगी।

Image credits: x

प्राण प्रतिष्ठा समारोह में मुख्य यजमान हैं पीएम मोदी

पीएम नरेंद्र मोदी 22 जनवरी को होने वाले राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के मुख्य यजमान हैं।

Image credits: our own

अयोध्या में आने-जाने वालों पर नजर

समारोह को देखते हुए अयोध्या में आने-जाने वालों पर नजर रखने में आर्टिफिशयल इंटेलीजेंस की भी मदद ली जाएगी।

Image credits: x

क्यों ली जा रही सुरक्षा में एआई की मदद?

राम मंदिर को लेकर अयोध्या में श्रद्धालुओं की संख्या में तेजी से बढ़ी है। सिक्योरिटी अरेंजमेंट चुनौतियों को देखते हुए एआई की मदद।

Image credits: x

मॉर्डन सिक्योरिटी इक्विपमेंट को 90 करोड़

रिपोर्ट्स के अनुसार, योगी सरकार अयोध्या मॉर्डन सिक्योरिटी इक्विमेंट के लिए 90 करोड़ रुपये जारी कर चुकी है।

Image credits: x

निगरानी में मददगार होंगे ड्रोन

अयोध्या में बनाए गए रेड और येलो जोन की निगरानी करने में ड्रोन मददगार साबित होंगे। इस वजह से बड़ी संख्या में ड्रोन खरीदने की तैयारी है।

Image credits: x

एआई डेटाबेस से सुरक्षा होगी और मजबूत

रिपोर्ट्स के अनुसार, पुलिस से टेक्नोलॉजी से जुड़ी कई कंपनियों से सम्पर्क किया है। एआई के डेटाबेस से सुरक्षा और मजबूत की जाएगी।

Image credits: x
Find Next One