News

राजस्थान में हर दिन 4.80 लाख टूरिस्ट, ये 3 फेमस मंदिर पहली पंसद

Image credits: Social Media

राजस्थान पॉपुलेशन 8.36 करोड़, टूरिस्ट आएं 16.06 करोड़

साल 2023 में राजस्थान में 16.06 करोड़ टूरिस्ट घूमने आएं। जबकि यहां की आबादी 8.36 करोड़ है।

Image credits: Social Media

हर दिन आए 4.80 लाख टूरिस्ट, 2500 करोड़ कारोबार

राजस्थान में हर दिन करीबन 4.80 लाख टूरिस्ट आएं। जिससे करीबन 2500 करोड़ का कारोबार।

Image credits: Social Media

किला, झील नहीं बल्कि मंदिरों के दर्शन को आएं टूरिस्ट

आपको जानकर हैरानी होगी कि टूरिस्ट किला, झील देखने नहीं बल्कि राजस्थान के 3 फेमस मंदिरों में दर्शन को आए।

Image credits: Social Media

सीकर का खाटू श्याम मंदिर

एक आंकलन के अनुसार, विश्व प्रसिद्ध खाटू श्याम मंदिर दर्शन को हर साल करीबन 2 करोड़ श्रद्धालुओं का आगमन होता है।

Image credits: Social Media

चूरू के सालासर बालाजी

वैसे आम दिनों में भी राजस्थान में करीबन 10 से 20 हजार श्रद्धालु जुटते हैं।

Image credits: Social Media

नाथद्वारा स्थित श्रीनाथजी मंदिर

टूरिज्म विभाग के मुताबिक, इस साल फॉरेन टूरिस्ट्स की संख्या में 361 फीसदी और 61 फीसदी डोमेस्टिक टूरिस्ट्स बढ़े हैं।

Image credits: Social Media

मुकेश अंबानी को पीछे छोड़ एशिया के सबसे अमीर शख्स बने गौतम अडानी

राम मंदिर के एंट्री गेट पर हनुमान, गरुड़, शेर की भव्‍य मूर्तियां-Pic

आईबी-रॉ, एनएसजी के घेरे में रहेगी अयोध्या, ड्रोन-AI से निगरानी

कौन था हमास अजीज जनरल कासिम सुलेमानी? जिसके मजार पर धमाका-95 मरे