राजस्थान में हर दिन 4.80 लाख टूरिस्ट, ये 3 फेमस मंदिर पहली पंसद
Hindi

राजस्थान में हर दिन 4.80 लाख टूरिस्ट, ये 3 फेमस मंदिर पहली पंसद

राजस्थान पॉपुलेशन 8.36 करोड़, टूरिस्ट आएं 16.06 करोड़
Hindi

राजस्थान पॉपुलेशन 8.36 करोड़, टूरिस्ट आएं 16.06 करोड़

साल 2023 में राजस्थान में 16.06 करोड़ टूरिस्ट घूमने आएं। जबकि यहां की आबादी 8.36 करोड़ है।

Image credits: Social Media
हर दिन आए 4.80 लाख टूरिस्ट, 2500 करोड़ कारोबार
Hindi

हर दिन आए 4.80 लाख टूरिस्ट, 2500 करोड़ कारोबार

राजस्थान में हर दिन करीबन 4.80 लाख टूरिस्ट आएं। जिससे करीबन 2500 करोड़ का कारोबार।

Image credits: Social Media
किला, झील नहीं बल्कि मंदिरों के दर्शन को आएं टूरिस्ट
Hindi

किला, झील नहीं बल्कि मंदिरों के दर्शन को आएं टूरिस्ट

आपको जानकर हैरानी होगी कि टूरिस्ट किला, झील देखने नहीं बल्कि राजस्थान के 3 फेमस मंदिरों में दर्शन को आए।

Image credits: Social Media
Hindi

सीकर का खाटू श्याम मंदिर

एक आंकलन के अनुसार, विश्व प्रसिद्ध खाटू श्याम मंदिर दर्शन को हर साल करीबन 2 करोड़ श्रद्धालुओं का आगमन होता है।

Image credits: Social Media
Hindi

चूरू के सालासर बालाजी

वैसे आम दिनों में भी राजस्थान में करीबन 10 से 20 हजार श्रद्धालु जुटते हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

नाथद्वारा स्थित श्रीनाथजी मंदिर

टूरिज्म विभाग के मुताबिक, इस साल फॉरेन टूरिस्ट्स की संख्या में 361 फीसदी और 61 फीसदी डोमेस्टिक टूरिस्ट्स बढ़े हैं।

Image credits: Social Media

राम मंदिर के एंट्री गेट पर हनुमान, गरुड़, शेर की भव्‍य मूर्तियां-Pic

आईबी-रॉ, एनएसजी के घेरे में रहेगी अयोध्या, ड्रोन-AI से निगरानी

कौन था हमास अजीज जनरल कासिम सुलेमानी? जिसके मजार पर धमाका-95 मरे

यूजीसी नेट आंसर की 2023 जारी- ऐसे डाउनलोड कर चेक करें रिजल्ट