कौन था हमास अजीज जनरल कासिम सुलेमानी? जिसके मजार पर धमाका-95 मरे

News

कौन था हमास अजीज जनरल कासिम सुलेमानी? जिसके मजार पर धमाका-95 मरे

Image credits: x
<p>ईरान के करमान शहर में पूर्व जनरल कासिम सुलेमानी की बरसी पर उनके मजार पर भारी भीड़ थी। दोहरे बम विस्फोट में 95 की मौत हो गई।</p>

बरसी पर इकट्ठा हुए थे लोग

ईरान के करमान शहर में पूर्व जनरल कासिम सुलेमानी की बरसी पर उनके मजार पर भारी भीड़ थी। दोहरे बम विस्फोट में 95 की मौत हो गई।

Image credits: x
<p>कासिम सुलेमानी चार साल पहले उसी दिन अमेरिकी ड्रोन हमले में मारा गया था। डोनाल्ड ट्रंप के वकील और कई अमेरिकी अफसरों की हत्या की थी।</p>

4 साल पहले इसी दिन ड्रोन हमले में मारा गया था सुलेमानी

कासिम सुलेमानी चार साल पहले उसी दिन अमेरिकी ड्रोन हमले में मारा गया था। डोनाल्ड ट्रंप के वकील और कई अमेरिकी अफसरों की हत्या की थी।

Image credits: x
<p>कासिम सुलेमानी अपने समय में ईरान का दूसरा सबसे पॉवरफुल शख्स माना जाता था। पहले नम्बर पर अयातुल्ला अली खामेनेई थे।</p>

ईरान का था दूसरा सबसे पॉवरफुल शख्स

कासिम सुलेमानी अपने समय में ईरान का दूसरा सबसे पॉवरफुल शख्स माना जाता था। पहले नम्बर पर अयातुल्ला अली खामेनेई थे।

Image credits: x

अल-कुद्स फोर्स का नेतृत्व किया

कासिम सुलेमानी ने अल-कुद्स फोर्स का नेतृत्व किया था, जिसे अमेरिका ने विदेशी आतंकवादी संगठन बताया था। 

Image credits: x

3 जनवरी 2020 को मारा गया

कासिम सुलेमानी 3 जनवरी 2020 को बगदाद अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर अमेरिका ड्रोन हमले में मारा गया था।

Image credits: x

हमास और हिजबुल्लाह को मदद के आरोप

कासिम सुलेमानी पर हमास और हिजबुल्लाह को मदद करने के भी आरोप लगे थे। आतंकी संगठनों को पैसा, हथियार, गाइडेंस का काम देखता था।

Image credits: x

यूजीसी नेट आंसर की 2023 जारी- ऐसे डाउनलोड कर चेक करें रिजल्ट

क्‍या अरेस्‍ट होंगे दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल?

ब्यूटी विद ब्रेन हैं ये IPS अधिकारी, फिल्मों में भी किया काम

लखनऊ में ताश के पत्तों की तरह भरभरा गयी बिल्डिंग