रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह: इन चीजों के बिना ही मेहमानों की एंट्री
Hindi

रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह: इन चीजों के बिना ही मेहमानों की एंट्री

महानुभावों को करना होगा नियमों का पालन
Hindi

महानुभावों को करना होगा नियमों का पालन

रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने वाले मेहमानों के लिए श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने नियम बनाए हैं। 22 जनवरी को उनका पालन करना होगा।

Image credits: x
मोबाइल, पर्स, ईयर फोन, रिमोट वाली चाबी बैन
Hindi

मोबाइल, पर्स, ईयर फोन, रिमोट वाली चाबी बैन

समारोह में मेहमान मोबाइल, पर्स, ईयर फोन और रिमोट वाली चाबी अपने साथ नहीं ले जा सकेंगे। 

Image credits: social media
7000 लोगों को आमंत्रण
Hindi

7000 लोगों को आमंत्रण

समारोह में देश-दुनिया से 7000 लोगों को आमंत्रित किया गया है।

Image credits: x
Hindi

ये चीजें नहीं ले जा सकेंगे धर्माचार्य

प्राण प्रतिष्ठा समारोह में धर्माचार्य छत्र, चंवर, ठाकुर जी, सिंहासन और गुरु पादुका भी अपने साथ नहीं ले जा सकेंगे।

Image credits: adobe stock
Hindi

मेहमानों के​ शिष्य और सुरक्षाकर्मियों को भी प्रवेश नहीं

समारोह स्थल पर विशिष्ट अतिथियों के सुरक्षाकर्मी या फिर शिष्य नहीं जा सकेंगे। इसकी इजाजत नहीं दी गई है।

Image credits: x
Hindi

सिर्फ मेहमानों को प्रवेश

समारोह में सिर्फ निमंत्रित मेहमानों को ही प्रवेश मिल सकेगा।

Image credits: x

देखें राम मंदिर में 'सोने का दरवाजा', 42 'डोर' पर 100 KG सोने की परत

कैसे बना मुस्लिम बहुल लक्षद्वीप भारत का हिस्सा?

नहीं रहे फेमस शास्त्रीय गायक राशिद खान, जानिए उनके बारे में खास बातें

पति से नफरत ने CEO को बनाया हत्यारिन,आखिर तक बेटा कहता रहा मां!