News

World Cup के बाद फिर चर्चा में आए बाबर आजम, ये है बैटिंग रिकॉर्ड

Image credits: Getty

विश्वकप के बाद पहली बार मैदान पर दिखे बाबर आजम

पाकिस्तान के बल्लेबाज बाबर आजम ने विश्वकप के बाद कप्तानी छोड़ दी थी। इसके बाद साउथ अफ्रीका के साथ आज से शुरू हुए टेस्ट में वह बतौर खिलाड़ी के तौर पर नजर आए हैं।

Image credits: Getty

वन डे क्रिकेट में बाबर का शानदार रिकॉर्ड

वनडे फॉर्मेट में उन्होंने 111 मैचों में 57.02 की औसत और 88.86 की स्ट्राइक रेट से कुल 5474 रन बनाए हैं।

Image credits: Getty

बाबर आजम के नाम 19 शतक

वनडे फॉर्मेट में बाबर आजम के नाम 19 शतक और 29 अर्धशतक शामिल हैं. इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 158 रनों का रहा है।

Image credits: Getty

बाबर का टी 20 में भी शानदार प्रदर्शन

बाबर ने अपने टी20 करियर में अभी तक 3 शतक और 30 अर्धशतक लगाए हैं। इस फॉर्मेट में उनका बेस्ट स्कोर 122 रनों का है।

Image credits: Getty

टेस्ट क्रिकेट में 3772 रन बना चुके बाबर

टेस्ट फॉर्मेट के 49 मैचों की 88 पारियों में हार्दिक ने 47.74 की औसत से कुल 3772 रन बनाए हैं।

Image credits: Getty

टेस्ट मैचों में भी 9 शतक जड़ चुके हैं बाबर

टेस्ट मैचों में बाबर आजम ने 9 शतक और 26 अर्धशतक लगाए हैं। बाबर का टेस्ट मैच में बेस्ट स्कोर 196 रनों का रहा है।

Image credits: Getty

कप्तान शाम मसूद की कप्तानी में खेलेंगे बाबर

पाकिस्तान के नए कप्तान शान मसूद के नेतृत्व में अब बाबर आजम नई पारी की फिर शुरुआत करने जा रहे हैं। 

Image credits: Getty

79 करोड़ का पैकेज, 60,0000 की कंपनी के CEO,आखिर कौन है ये शख्स ?

क्या मोहम्मद शमी को मिलेगा अर्जुन अवार्ड, रेस में शामिल है नाम

गजब! 300 करोड़ कमाए फिर 380 साल की जेल, जानें क्या है माजरा

Year Ender: 2023 में बजा क्रिकेट का डंका, गूगल सर्च में रहा सबसे आगे