World Cup के बाद फिर चर्चा में आए बाबर आजम, ये है बैटिंग रिकॉर्ड
news Dec 14 2023
Author: rohan salodkar Image Credits:Getty
Hindi
विश्वकप के बाद पहली बार मैदान पर दिखे बाबर आजम
पाकिस्तान के बल्लेबाज बाबर आजम ने विश्वकप के बाद कप्तानी छोड़ दी थी। इसके बाद साउथ अफ्रीका के साथ आज से शुरू हुए टेस्ट में वह बतौर खिलाड़ी के तौर पर नजर आए हैं।
Image credits: Getty
Hindi
वन डे क्रिकेट में बाबर का शानदार रिकॉर्ड
वनडे फॉर्मेट में उन्होंने 111 मैचों में 57.02 की औसत और 88.86 की स्ट्राइक रेट से कुल 5474 रन बनाए हैं।
Image credits: Getty
Hindi
बाबर आजम के नाम 19 शतक
वनडे फॉर्मेट में बाबर आजम के नाम 19 शतक और 29 अर्धशतक शामिल हैं. इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 158 रनों का रहा है।
Image credits: Getty
Hindi
बाबर का टी 20 में भी शानदार प्रदर्शन
बाबर ने अपने टी20 करियर में अभी तक 3 शतक और 30 अर्धशतक लगाए हैं। इस फॉर्मेट में उनका बेस्ट स्कोर 122 रनों का है।
Image credits: Getty
Hindi
टेस्ट क्रिकेट में 3772 रन बना चुके बाबर
टेस्ट फॉर्मेट के 49 मैचों की 88 पारियों में हार्दिक ने 47.74 की औसत से कुल 3772 रन बनाए हैं।
Image credits: Getty
Hindi
टेस्ट मैचों में भी 9 शतक जड़ चुके हैं बाबर
टेस्ट मैचों में बाबर आजम ने 9 शतक और 26 अर्धशतक लगाए हैं। बाबर का टेस्ट मैच में बेस्ट स्कोर 196 रनों का रहा है।
Image credits: Getty
Hindi
कप्तान शाम मसूद की कप्तानी में खेलेंगे बाबर
पाकिस्तान के नए कप्तान शान मसूद के नेतृत्व में अब बाबर आजम नई पारी की फिर शुरुआत करने जा रहे हैं।