News

Gyanvapi : ASI रिपोर्ट के 12 बड़े खुलासे, क्‍या-क्‍या, कब बनी मस्जिद?

Image credits: Social Media

32 प्रमाण बताते हैं हिंदू मंदिर

विष्णु जैन ने बताया कि 32 ऐसे जगह प्रमाण मिले हैं, जो बताते हैं कि वहां पहले हिंदू मंदिर था। इंस्क्रिप्शन (पुरालेख) मिले हैं, जो देवनागरी, ग्रंथा, तेलगू और कन्नड़ मे हैं।

Image credits: Social Media

839 पन्ने की ASI रिपोर्ट

ASI रिपोर्ट 839 पन्ने की है, जिसके मुताबिक वहां पहले हिंदू मंदिर थ। जदुनाथ सरकार के निष्कर्ष पर मुहर कि 2 सितम्बर 1669 को मंदिर गिराया गया था।

Image credits: Social Media

महामुक्ति मंडप भी अंकित

ASI को जनार्दन, रुद्र और विश्वेश्वर के बारे में इंस्क्रिप्शन मिले हैं। एक जगह महामुक्ति मंडप भी अंकित है। यह सबसे अहम है। 

Image credits: Social Media

मंदिर के स्तंभों का इस्तेमाल मस्जिद बनाने में

एएसआई की रिपोर्ट के मुताबिक, मंदिर को गिराए जाने के बाद मस्जिद बनाई गई। उनके स्तंभों का इस्तेमाल मस्जिद बनाने में किया गया।

Image credits: Social Media

हिंदू मंदिर का हिस्सा थी पश्चिमी दीवार

ज्ञानवापी परिसर के तहखाना S2 में हिंदू देवी-देवताओं की मूर्तियां पाई गई थीं। पश्चिमी दीवार को आसानी से पहचाना जा सकता है, यह एक हिंदू मंदिर का हिस्सा थी।

Image credits: Social Media

मिट्टी के अंदर दबी मिली आकृतियां

एएसआई को तहखाने में मिट्टी में दबी ऐसी कलाकृतियां भी मिली हैं। जिन पर आकृतियां उकेरी गई थीं।

Image credits: Social Media

पुरालेखों से पता चला औरंगजेब शासनकाल में बनी मस्जिद

एएसआई को एक कमरे से पुरालेख भी मिले, जो अरबी-फारसी में थे। उसके मुताबिक मस्जिद का निर्माण औरंगजेब शासनकाल में 1667-1677 में बनी।

Image credits: Social Media
Find Next One