देखें द‍ुनिया का सबसे महंगा होटल...प्रेसीडेंट मैक्रों करेंगे ये डिनर
Hindi

देखें द‍ुनिया का सबसे महंगा होटल...प्रेसीडेंट मैक्रों करेंगे ये डिनर

कितना महंगा होटल?
Hindi

कितना महंगा होटल?

यह होटल इतना महंगा है कि इसमें एक रात का किराया आपकी दो साल की सैलरी भी हो सकती है।

Image credits: Social Media
2023 में चुना गया दुनिया का सबसे लग्जरी होटल
Hindi

2023 में चुना गया दुनिया का सबसे लग्जरी होटल

जयपुर के रामबाग पैलेस को ट्रैवलर्स चॉइस वर्ल्ड बेस्ट ऑफ बेस्ट होटल्स लिस्ट-2023 में नम्बर 1 का खिताब मिला था। 

Image credits: Social Media
सुईट का एक रात का किराया 11 लाख रुपये
Hindi

सुईट का एक रात का किराया 11 लाख रुपये

रामबाग पैलेस में सुख निवास नाम का एक सुईट है। जिसका एक रात का ​किराया 11 लाख रुपये तक है।

Image credits: Social Media
Hindi

इसी होटल में डिनर करेंगे मैक्रों

पीएम मोदी इसी होटल में फ्रांस राष्ट्रपति इमैनुएल मैकों को डिनर देंगे। 

Image credits: Social Media
Hindi

डिनर में क्या-क्या?

फ्रांस राष्ट्रपति को डिनर में राजस्थानी व्यंजन परोसे जाएंगे। जिसमें दाल—बाटी, चूरमा, कैर, सांगरी और बाजरे के पकवान होंगे। फ्रेंच डिशेज भी होंगी।

Image credits: Social Media
Hindi

ताज होटल के शैफ बनाएंगे डिनर

फांस राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के लिए ताज होटल के शैफ डिनर तैयार करेंगे। होटल का एक बड़ा हिस्सा ताज ग्रुप संचालित करता है।

Image credits: Social Media
Hindi

क्या था रामबाग पैलेस?

रामबाग पैलेस जयपुर की महारानी का निवास और शिकारगाह था। 1835 में इसे जयपुर राजघराने ने बनवाया था। होटल का ज्यादातर पार्ट उसी समय का बना हुआ है।
 

Image credits: Social Media
Hindi

मेहमानों का करते थे वेलकम

रामबाग पैलेस में दूसरे राज्यों या देशों से आए मेहमानों का वेलकम किया जाता था। अब यह होटल है। जिसमें दुनिया भर के पर्यटक ठहरते हैं।
 

Image credits: Social Media

मोबाइल,पानी की बोतल !जाने क्या नहीं ले जा सकते Republic Day Parade में

जानिए रिपब्लिक डे परेड की 10 खास बातें

कौन थे कर्पुरी ठाकुर? CM बनने के बाद भी पिता करते थे नाई का काम

प्राण प्रतिष्ठा के बाद देश में मनी दीवाली,PM मोदी ने जलाया दीप