News

मोबाइल,पानी की बोतल !जाने क्या नहीं ले जा सकते Republic Day Parade में

Image credits: our own

रिपब्लिक डे परेड में जा रहे हैं तो ये नियम पढ़ लें

अगर आप रिपब्लिक डे परेड देखने जा रहे हैं तो ये खबर आपके लिए काम की है। नियम पढ़ ले की आप वहां क्या क्या लेकर नहीं जा सकते। 

Image credits: our own

नहीं अलाउ है खाना

परेड में आप खाने-पीने की चीजें जैसे स्नैक्स या केचप आदि नहीं ले जा सकते हैं।

Image credits: our own

पानी की बोतल है बैन

 परेड में  थर्मस फ्लास्क, पानी की बोतल, कैन नहीं ले जा सकते हैं।

Image credits: our own

सिम्पल चाभी ले जाएं

अगर आपकी कार की चाभी रिमोट कंट्रोल वाली है तो आपको एंट्री नहीं मिलेगी। 

 

 

 

 

Image credits: our own

छाता भी रख दे घर पर

छाता, बेल्ट, बारूद, पटाखे, फ्लेयर के साथ किसी तरह की विस्फोटक सामग्री, ईंधन, ज्वलनशील पदार्थ, रसायन और अन्य खतरनाक वस्तुएं चेकिंग के समय ही निकाल दिए जाएंगे।


 

Image credits: our own

कैमरा नहीं ले जा सकते

अगर आप तस्वीर खींचने के शौक़ीन है तो आपको अफ़सोस करना होगा क्यूंकि  दूरबीन, हैंडीकैम, कैमरा नहीं ले जा सकते। 


 

Image credits: our own

नशा करने वाली चीज़ें है बैन

परेड में आप लाइटर, दियासलाई, सिगरेट, बीड़ी, शराब, एरोसोल/जेल/पेस्ट, वगैरह नहीं ले जा सकते। 

Image credits: our own

बैग से निकाल दे ये सामान

 इसके साथ हथौड़ा, पेचकस, खंजर, तलवार, नुकीला हथियार, आरी, ड्रिल भी नहीं ले जा सकते 


 

Image credits: our own

बैग पर पाबंदी

 ब्रीफकेस, थैला, बैग जैसे सामान ले जाने की पाबंदी है।

Image credits: our own

इलेक्ट्रॉनिक नहीं ले सकते

यही नहीं, आप पैन, टेप रिकॉर्डर, रेडियो, ट्रांजिस्टर ब्लूटूथ भी नहीं ले जा सकते 

Image credits: our own

आई पेड गलती से भी न ले जाएं

मोबाइल तो आप ले सकते हैं लेकिन कंम्यूटर, आई-पैड, टैबलेट, डिजिटल डायरी, लैपटॉप, पर पाबन्दी है। 

 

 


 

 

Image credits: our own

डियो भी नहीं ले जा सकते

इत्र, स्प्रे डिओड्रेंट सब अपने पर्स से निकाल दीजिये क्यूंकि ये सब ले जाने पर पाबंदी है। 

 

Image credits: our own
Find Next One