News
अगर आप रिपब्लिक डे परेड देखने जा रहे हैं तो ये खबर आपके लिए काम की है। नियम पढ़ ले की आप वहां क्या क्या लेकर नहीं जा सकते।
परेड में आप खाने-पीने की चीजें जैसे स्नैक्स या केचप आदि नहीं ले जा सकते हैं।
परेड में थर्मस फ्लास्क, पानी की बोतल, कैन नहीं ले जा सकते हैं।
अगर आपकी कार की चाभी रिमोट कंट्रोल वाली है तो आपको एंट्री नहीं मिलेगी।
छाता, बेल्ट, बारूद, पटाखे, फ्लेयर के साथ किसी तरह की विस्फोटक सामग्री, ईंधन, ज्वलनशील पदार्थ, रसायन और अन्य खतरनाक वस्तुएं चेकिंग के समय ही निकाल दिए जाएंगे।
अगर आप तस्वीर खींचने के शौक़ीन है तो आपको अफ़सोस करना होगा क्यूंकि दूरबीन, हैंडीकैम, कैमरा नहीं ले जा सकते।
परेड में आप लाइटर, दियासलाई, सिगरेट, बीड़ी, शराब, एरोसोल/जेल/पेस्ट, वगैरह नहीं ले जा सकते।
इसके साथ हथौड़ा, पेचकस, खंजर, तलवार, नुकीला हथियार, आरी, ड्रिल भी नहीं ले जा सकते
ब्रीफकेस, थैला, बैग जैसे सामान ले जाने की पाबंदी है।
यही नहीं, आप पैन, टेप रिकॉर्डर, रेडियो, ट्रांजिस्टर ब्लूटूथ भी नहीं ले जा सकते
मोबाइल तो आप ले सकते हैं लेकिन कंम्यूटर, आई-पैड, टैबलेट, डिजिटल डायरी, लैपटॉप, पर पाबन्दी है।
इत्र, स्प्रे डिओड्रेंट सब अपने पर्स से निकाल दीजिये क्यूंकि ये सब ले जाने पर पाबंदी है।