News
संसद का बजट सत्र बुधवार से शुरू हो गया है हालांकि इससे पहले राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने लोकसभा और राज्यसभा को संबोधित करते हुए मोदी सरकार के 10 सालों के कामकाज का ब्योरा दिया।
राष्ट्रपति मुरमुनि संबोधित करते हुए कहा कि बीता साल देश के लिए ऐतिहासिक रहा उन्होंने सांसदों को महिला आरक्षण कानून से लेकर एशियन गेम्स के इतिहास में सबसे अधिक मेडल तक की बधाई दी
राष्ट्रपति मुर्मू ने केंद्र सरकार के 10 सालों के कामकाज का हिसाब किताब देते हुए कहा कि सरकार ने रिफॉर्म परफॉर्म और ट्रांसफार्म की कमिटमेंट को पूरा किया है
मुर्मू ने संसद भवन का जिक्र करते हुए कहा यहां मेरा यह पहले संबोधन है नई संसद भवन में श्रेष्ठ भारत की महक आती है। उन्होंने राम मंदिर का भी जिक्र किया।
राष्ट्रपति मुर्मू ने गुलामी के दौर में बने कानून को समाप्त करने का भी जिक्र किया उन्होंने कहा ये इतिहास बन चुके हैं तीन तलाक जैसी कुप्रथा को खत्म करने के लिए सरकार ने कानून बनाए।
राष्ट्रपति ने कहा मोदी सरकार ने रिफॉर्म डिजिटल इंडिया का निर्माण किया। आज डिजिटल लेनदेन का 46 फीसदी हिस्सा केवल भारत में है बीते महीने रिकॉर्ड 1200 करोड़ ट्रांजैक्शन हुए हैं।
पीएम किसान सम्मन निधि योजना के तहत मोदी सरकार ने अभी तक 280000 करोड रुपए किसानों को दिए हैं जिससे 10 सालों में बैंक से किसानों को लोन लेने में तीन गुना बढ़ोतरी देखी गई है।
मोदी सरकार ने देश में पहली बार जनजातियों में भी सबसे पिछड़ी जनजातियों का विकास करने का काम किया है उनके लिए₹24000 की पीएम जनमन योजना लागू की है।
विश्व स्तर पर केंद्र सरकार का ग्रीन एनर्जी पर फोकस है 10 सालों में नॉन फॉसिल फ्यूल पर बेस्ड ऊर्जा क्षमता 81 गीगावॉट से बढ़कर अब 188 गीगावॉट तक पहुंच चुकी है।
मोदी सरकार ने एक दशक के कार्यकाल में करीब 25 करोड़ देशवासियों को गरीबी से निकलने का काम किया है यह प्रतीक गरीबों के मन में मोदी सरकार के प्रति विश्वास जगाने वाली बात है।