News

Budget 2024 से पहले राष्ट्रपति मूर्मु के भाषण की 10 बड़ी बातें

Image credits: X

संसद के बजट सत्र की शुरुआत

संसद का बजट सत्र बुधवार से शुरू हो गया है हालांकि इससे पहले राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने लोकसभा और राज्यसभा को संबोधित करते हुए मोदी सरकार के 10 सालों के कामकाज का ब्योरा दिया।
 

Image credits: X

उपलब्धियां से भरा रहा बीता साल- राष्ट्रपति मुर्मू

राष्ट्रपति मुरमुनि संबोधित करते हुए कहा कि बीता साल देश के लिए ऐतिहासिक रहा उन्होंने सांसदों को महिला आरक्षण कानून से लेकर एशियन गेम्स के इतिहास में सबसे अधिक मेडल तक की बधाई दी

Image credits: freepik

रिफॉर्म-परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म के कमिटमेंट को किया पूरा

राष्ट्रपति मुर्मू ने केंद्र सरकार के 10 सालों के कामकाज का हिसाब किताब देते हुए कहा कि सरकार ने रिफॉर्म परफॉर्म और ट्रांसफार्म की कमिटमेंट को पूरा किया है

Image credits: freepik

राष्ट्रपति मुर्मू ने किया राम मंदिर का जिक्र

मुर्मू ने संसद भवन का जिक्र करते हुए कहा यहां मेरा यह पहले संबोधन है नई संसद भवन में श्रेष्ठ भारत की महक आती है। उन्होंने राम मंदिर का भी जिक्र किया।

Image credits: Freepik

गुलामी के दौर में बने कानून से मिली आजादी

राष्ट्रपति मुर्मू ने गुलामी के दौर में बने कानून को समाप्त करने का भी जिक्र किया उन्होंने कहा ये इतिहास बन चुके हैं तीन तलाक जैसी कुप्रथा को खत्म करने के लिए सरकार ने कानून बनाए।

Image credits: Social Media

मोदी सरकार ने किया रिफॉर्म डिजिटल इंडिया का निर्माण

राष्ट्रपति ने कहा मोदी सरकार ने रिफॉर्म डिजिटल इंडिया का निर्माण किया। आज डिजिटल लेनदेन का 46 फीसदी हिस्सा केवल भारत में है बीते महीने रिकॉर्ड 1200 करोड़ ट्रांजैक्शन हुए हैं।

Image credits: freepik

मोदी सरकार ने किसानों को दिया सबसे बड़ा लाभ

पीएम किसान सम्मन निधि योजना के तहत मोदी सरकार ने अभी तक 280000 करोड रुपए किसानों को दिए हैं जिससे 10 सालों में बैंक से किसानों को लोन लेने में तीन गुना बढ़ोतरी देखी गई है।

Image credits: freepik

मोदी सरकार ने जनजातियों का भी किया विकास

मोदी सरकार ने देश में पहली बार जनजातियों में भी सबसे पिछड़ी जनजातियों का विकास करने का काम किया है उनके लिए₹24000 की पीएम जनमन योजना लागू की है।

Image credits: social meida

ग्रीन एनर्जी पर मोदी सरकार का फोकस

विश्व स्तर पर केंद्र सरकार का ग्रीन एनर्जी पर फोकस है 10 सालों में नॉन फॉसिल फ्यूल पर बेस्ड ऊर्जा क्षमता 81 गीगावॉट से बढ़कर अब 188 गीगावॉट तक पहुंच चुकी है। 

Image credits: X

25 करोड़ देशवासियों को गरीबी से निकलने का काम

मोदी सरकार ने एक दशक के कार्यकाल में करीब 25 करोड़ देशवासियों को गरीबी से निकलने का काम किया है यह प्रतीक गरीबों के मन में मोदी सरकार के प्रति विश्वास जगाने वाली बात है।
 

Image credits: Freepik
Find Next One