राम मंदिर जाने वाले इमाम के खिलाफ जारी हुआ फतवा तो कही ये बड़ी बात

News

राम मंदिर जाने वाले इमाम के खिलाफ जारी हुआ फतवा तो कही ये बड़ी बात

Image credits: Facebook
<p>राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में अयोध्या गए ऑल इंडिया इमाम ऑर्गनाइजेशन के प्रमुख इमाम डॉ. इमाम उमर अहमद इलियासी के खिलाफ फतवा जारी हो गया।<br />
 </p>

डॉ. इमाम उमर अहमद इलियासी के खिलाफ फतवा

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में अयोध्या गए ऑल इंडिया इमाम ऑर्गनाइजेशन के प्रमुख इमाम डॉ. इमाम उमर अहमद इलियासी के खिलाफ फतवा जारी हो गया।
 

Image credits: Facebook
<p>इमाम ने सोमवार को फतवे पर पलटवार करते हुए कहा कि वह अयोध्या मोहब्बत का पैगाम देने गए थे। नफरत करने वाले पाकिस्तान चले जाएं।</p>

इमाम ने कही ये बड़ी बात

इमाम ने सोमवार को फतवे पर पलटवार करते हुए कहा कि वह अयोध्या मोहब्बत का पैगाम देने गए थे। नफरत करने वाले पाकिस्तान चले जाएं।

Image credits: Facebook
<p>इलियासी ने कहा कि उन्हें राम जन्भूमि ट्रस्ट से निमंत्रण मिला था। दो दिन तक विचार किया। यह मेरी जिंदगी का सबसे बड़ा फैसला था।</p>

यह जिंदगी का सबसे बड़ा फैसला

इलियासी ने कहा कि उन्हें राम जन्भूमि ट्रस्ट से निमंत्रण मिला था। दो दिन तक विचार किया। यह मेरी जिंदगी का सबसे बड़ा फैसला था।

Image credits: Facebook

राष्ट्र हित में लिया फैसला

इलियासी ने कहा कि विचार करने के बाद मैंने जाने का फैसला लिया। आपसी सौहार्द और राष्ट्र हित के लिए अयोध्या गया।

Image credits: Facebook

सबसे बड़ा धर्म इंसान और इंसानियत का

इमाम इलियासी ने कहा कि जातियां, पंथ, इबादत के तरीके अलग हो सकते हैं। पर इंसान और इंसानियत सबसे बड़ा धर्म है...राष्ट्र सर्वोपरि है।

Image credits: Facebook

22 जनवरी की शाम से मिलने लगीं धमकियां

इमाम इलियासी ने आगे कहा कि ये फतवा कर जारी किया गया। पर उनके मोबाइल पर 22 जनवरी की शाम से ही धमकियां आने लगीं।

Image credits: Facebook

दुनिया की सबसे रहस्यमयी पेंटिंग पर उतरा लोगों का गुस्सा !

BJP के हुए नीतीश कुमार,8वीं बार दिया इस्तीफा,बोले-हमको भी तकलीफ हुई

कब-कब पलटे नीतीश कुमार? क्यों कहते लोग पलटूराम-कुर्सी कुमार

सुनिए दूधिए की बेटी के IAS बनने की कहानी