News

दुनिया की सबसे रहस्यमयी पेंटिंग पर उतरा लोगों का गुस्सा !

Image credits: our own

मोनालिसा की पेंटिंग पर गुस्सा

लियोनार्डो दा विंची द्वारा बनाई मोनालिसा की पेंटिंग दुनिया की सबसे  विचित्र पेंटिंग है जिसे बुलेटप्रूफ शीशे के पीछे रखा गया है। इस पेंटिंग पर कुछ लोगों ने अपना गुस्सा ज़ाहिर किया। 

 

Image credits: our own

प्रोटेस्टर्स ने पेंटिंग पर फेंका सूप

दो  महिला प्रदर्शनकारियों ने मोनालिसा की पेंटिंग पर सूप  फेंक दिया , देखते देखते ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। 

 

Image credits: our own

रोज़ी रोटी मुद्दा उठाया

इन महिला प्रोटेस्टर्स ने टी शर्ट पहना है   जिस पर लिखा है "फूड काउंटरटैक"  पेंटिंग के सामने खड़े होकर ये कहती हैं "क्या अधिक महत्वपूर्ण है? कला, स्वस्थ और टिकाऊ भोजन का अधिकार?

Image credits: our own

किसानो का मुद्दा उठाया

बताया  जा रहा है की प्रोटेस्टर्स सरकार से नाराज़ है और आगे कहती  हैं, "आपकी कृषि प्रणाली ख़राब है। हमारे किसान काम के दौरान मर रहे हैं।"

 

Image credits: our own

म्यूजियम में लगाई काली स्क्रीन

पेंटिंग पर सुप फेकने के बाद इन्होने म्यूजियम  को खाली करने से पहले संग्रहालय के सुरक्षाकर्मियों को उनके सामने काली स्क्रीन  लगाई 

 

Image credits: our own

ज़िम्मेदारों के चेहरे आए सामने

इस पूरी घटना को लेकर रिपोस्टे एलिमेंटायर ("फूड काउंटरटैक") नामक एक समूह ने स्टंट की जिम्मेदारी ली।

 

Image credits: our own

किसान आंदोलन से जुड़ा है गुस्सा

फ्रांसीसी राजधानी में हाल के दिनों में किसानों द्वारा विरोध प्रदर्शन देखा गया है, जिसमें ईंधन की बढ़ती लागत को समाप्त करने और नियमों को सरल बनाने की मांग की गई है 

Image credits: our own
Find Next One