News
एलन मस्क की कंपनी न्यूरालिंक ने इंसानी दिमाग में चिप लगाने का सफल परीक्षण किया है। मस्क ने एक्स पर पोस्ट शेयर कर यह जानकारी दी।
मस्क ने कहा कि एक व्यक्ति के दिमाग में यह चिप लगाई गई है। अब उसकी सेहत में सुधार हो रहा है।
बीते साल एलन मस्क की कम्पनी न्यूरालिंक को इंसानी दिमाग में चिप लगाने की मंजूरी यूएस फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन की तरफ से दी गई थी।
न्यूरालिंक स्टार्टअप की शुरुआत अरबपति एलन मस्क ने साल 2016 में की थी। यह ब्रेन चिप इंटरफेस बनाने का काम करती है, जो खोपड़ी में इंप्लांट किया जा सके।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, चिप की मदद से दिव्यांग कुछ हद तक बेहतर जीवन जी सकेंगे।
रिपोर्ट्स के अनुसार, न्यूरल सिग्नल को कंप्यूटर या फोन पर ट्रांसमिट किया जा सकेगा।