Hindi

इंसानी दिमाग में फिट हुई ये चिप...अब सोचने से चलेंगे फोन-कंप्यूटर

Hindi

इंसानी दिमाग में चिप लगाने का परीक्षण सफल

एलन मस्क की कंपनी न्यूरालिंक ने इंसानी दिमाग में चिप लगाने का सफल परीक्षण किया है। मस्क ने एक्स पर पोस्ट शेयर कर यह जानकारी दी।

Image credits: x
Hindi

एक शख्स के दिमाग में लगाई गई चिप

मस्क ने कहा कि एक व्यक्ति के दिमाग में यह चिप लगाई गई है। अब उसकी सेहत में सुधार हो रहा है।

Image credits: x
Hindi

यूएस फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन की मंजूरी

बीते साल एलन मस्क की कम्पनी न्यूरालिंक को इंसानी दिमाग में चिप लगाने की मंजूरी यूएस फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन की तरफ से दी गई थी।

Image credits: x
Hindi

क्या है न्यूरालिंक?

न्यूरालिंक स्टार्टअप की शुरुआत अरबपति एलन मस्क ने साल 2016 में की थी। यह ब्रेन चिप इंटरफेस बनाने का काम करती है, जो खोपड़ी में इंप्लांट किया जा सके।

Image credits: x
Hindi

दिव्यांगों के लिए फायदेमंद

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, चिप की मदद से दिव्यांग कुछ हद तक बेहतर जीवन जी सकेंगे।

Image credits: x
Hindi

कंप्यूटर या फोन पर ट्रांसमिट कया जा सकेगा न्यूरल सिग्नल

रिपोर्ट्स के अनुसार, न्यूरल सिग्नल को कंप्यूटर या फोन पर ट्रांसमिट किया जा सकेगा। 

Image credits: x

9 बिजनेस फेल हुआ तो डिप्रेशन में चले गए, अब नेटवर्थ 16713 Cr रुपए

राम मंदिर जाने वाले इमाम के खिलाफ जारी हुआ फतवा तो कही ये बड़ी बात

दुनिया की सबसे रहस्यमयी पेंटिंग पर उतरा लोगों का गुस्सा !

BJP के हुए नीतीश कुमार,8वीं बार दिया इस्तीफा,बोले-हमको भी तकलीफ हुई