News

इंसानी दिमाग में फिट हुई ये चिप...अब सोचने से चलेंगे फोन-कंप्यूटर

Image credits: x

इंसानी दिमाग में चिप लगाने का परीक्षण सफल

एलन मस्क की कंपनी न्यूरालिंक ने इंसानी दिमाग में चिप लगाने का सफल परीक्षण किया है। मस्क ने एक्स पर पोस्ट शेयर कर यह जानकारी दी।

Image credits: x

एक शख्स के दिमाग में लगाई गई चिप

मस्क ने कहा कि एक व्यक्ति के दिमाग में यह चिप लगाई गई है। अब उसकी सेहत में सुधार हो रहा है।

Image credits: x

यूएस फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन की मंजूरी

बीते साल एलन मस्क की कम्पनी न्यूरालिंक को इंसानी दिमाग में चिप लगाने की मंजूरी यूएस फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन की तरफ से दी गई थी।

Image credits: x

क्या है न्यूरालिंक?

न्यूरालिंक स्टार्टअप की शुरुआत अरबपति एलन मस्क ने साल 2016 में की थी। यह ब्रेन चिप इंटरफेस बनाने का काम करती है, जो खोपड़ी में इंप्लांट किया जा सके।

Image credits: x

दिव्यांगों के लिए फायदेमंद

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, चिप की मदद से दिव्यांग कुछ हद तक बेहतर जीवन जी सकेंगे।

Image credits: x

कंप्यूटर या फोन पर ट्रांसमिट कया जा सकेगा न्यूरल सिग्नल

रिपोर्ट्स के अनुसार, न्यूरल सिग्नल को कंप्यूटर या फोन पर ट्रांसमिट किया जा सकेगा। 

Image credits: x
Find Next One