News
कोरोना महामारी ने दुनिया के हर आदमी को अंदर से हिला कर रख दिया था। इसकी वजह से लाखों लोगों की मौत हुई।
अब एक बीमारी Disease X का नाम चर्चा में है। हालांकि अभी तक यह सामने नहीं आई है।
WHO ने डिज़ीज़ एक्स को संभावित और घातक डिजीज घोषित किया है। इसने सबकी चिंता बढ़ा दी है।
अब इस नई मुसीबत ने हर किसी को एक बार फिर से डरा दिया है, क्योंकि कहा जा रहा है कि ये अगली महामारी साबित हो सकती है।
कहा जा रहा है कि यह बीमारी कोविड-19 से भी ज्यादा खतरनाक होगी। करोड़ों की संख्या में लोगों की मौतें हो सकती हैं।
रिपोर्ट्स के अनुसार, WHO ने कहा है कि संभव है कि यह डिजीज दुनिया भर में फैलनी शुरू भी हो गई हो। अब तक इसका कोई इलाज नहीं है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, यूके की डेम केट बिंघम कहती हैं कि डिसीज एक्स कोरोना से 7 गुना अधिक खतरनाक साबित हो सकती है। आने वाले वर्षों में दस्तक दे सकता है।
रिपोर्ट्स के अनुसार Disease X के बारे में मेडिकल साइंस भी नहीं जानता कि यह कैसे फैलती है। यह एक टर्म है। जिसका यूज इन्फेक्शन से होने वाली बीमारी के लिए किया जा रहा है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, डब्लूएचओ का कहना है कि यह एक नया वायरस, जीवाणु या कवक हो सकता है। यह बंदर, कुत्ते या किसी भी जानवर से फैल सकता हैं