News

कोरोना से 7 गुना डेंजर Disease X, 5 करोड़ मौतें...WHO का अलर्ट

Image credits: Getty

कोरोना से दुनिया भर में हो चुकी हैं लाखों मौतें

कोरोना महामारी ने दुनिया के हर आदमी को अंदर से हिला कर रख दिया था। इसकी वजह से लाखों लोगों की मौत हुई। 

Image credits: Getty

अब एक बीमारी Disease X का नाम चर्चा में

अब एक बीमारी Disease X का नाम चर्चा में है। हालांकि अभी तक यह सामने नहीं आई है। 

Image credits: Getty

WHO ने घोषित किया संभावित और घातक डिजीज

WHO ने डिज़ीज़ एक्स को संभावित और घातक डिजीज घोषित किया है। इसने सबकी चिंता बढ़ा दी है।

Image credits: Getty

नई मुसीबत हर किसी को डरा रही

अब इस नई मुसीबत ने हर किसी को एक बार फिर से डरा दिया है, क्योंकि कहा जा रहा है कि ये अगली महामारी साबित हो सकती है।
 

Image credits: Getty

COVID-19 से भी खतरनाक, करोड़ों मौतों की आशंका

कहा जा रहा है कि यह बीमारी कोविड-19 से भी ज्यादा खतरनाक होगी। करोड़ों की संख्या में लोगों की मौतें हो सकती हैं।

Image credits: Getty

WHO ने क्या कहा?

रिपोर्ट्स के अनुसार, WHO ने कहा है कि संभव है कि यह डिजीज दुनिया भर में फैलनी शुरू भी हो गई हो। अब तक इसका कोई इलाज नहीं है। 

Image credits: Getty

कोरोना से 7 गुना अधिक खतरनाक

रिपोर्ट्स के अनुसार, यूके की डेम केट बिंघम कहती हैं कि डिसीज एक्स कोरोना से 7 गुना अधिक खतरनाक साबित हो सकती है। आने वाले वर्षों में दस्तक दे सकता है। 

Image credits: Getty

क्या है ‘Disease X’?

रिपोर्ट्स के अनुसार Disease X के बारे में मेडिकल साइंस भी नहीं जानता कि यह कैसे फैलती है। यह एक टर्म है। जिसका यूज इन्फेक्शन से होने वाली बीमारी के लिए किया जा रहा है। 
 

Image credits: Getty

नया वायरस जीवाणु या कवक

रिपोर्ट्स के अनुसार, डब्लूएचओ का कहना है कि यह एक नया वायरस, जीवाणु या कवक हो सकता है। यह बंदर, कुत्ते या किसी भी जानवर से फैल सकता हैं

Image credits: Getty
Find Next One