News

G-20 Summit में PM मोदी के कपड़ों ने खींचा ध्यान, जानें क्या है खास ?

Image credits: Getty

नई दिल्ली  में G-20 Summit का आगाज

देश की राजधानी दिल्ली में जी-20 समिट का आगाज हो चुका है। पीएम मोदी ने भारत मंडपम में देश प्रमुखों की मेजबानी की और उनका स्वागत किया। 

Image credits: Getty

पूर्ण भारतीय परिधान में नजर आएं पीएम मोदी

हमेशा की तरह जी-20 समिट में भी पीएम मोदी भारतीय परिधान में नजर आएं। 

Image credits: Getty

PM मोदी की पोशाक ने खींचा ध्यान

बेहद टाइट शेड्यूल में व्यस्त पीएम मोदी की जी-20 शिखर सम्मेलन में पोशाक ने लोगों का ध्यान आकृषित किया।
 

 

Image credits: Getty

जानिए क्या है PM मोदी के परिधान की खासियत ?

PM ने जी-20 समिट के लिए व्हाइट कुर्ता और व्हाइट चूड़ीदार पैमाजा चुना। वहीं गलाबंद ब्लैक सदरी के साथ उन्होंने पोशाक को पूरा किया।

Image credits: Getty

जी-20 लोगो ने खींचा ध्यान

प्रधानमंत्री की ब्लैक सदरी में जी-20 का लोगों लगा था। साथ ही चेकदार पॉकेट स्क्वायर स्टाइलिश कंट्रास्ट दे रहा था। 
 

Image credits: Getty

PM मोदी ने किया भारतीय संस्कृति का प्रतिनिधित्व

PM मोदी ने भारतीय परिधान पहनकर वैश्विक मंच पर भारत की समृद्ध संस्कृति और विरासत का प्रतिनिधित्व किया। 
 

Image credits: Getty

G-20 : गर्मजोशी से मेहमानों का स्वागत, मोदी से मिलकर खुश हुए सुनक

कम ही लोग जानते होंगे आशा भोसले का ये स्‍ट्रगल

G-20 Summit: तस्वीरों में देखें कैसी रही PM मोदी-जो बाइडेन की मुलाकात

डॉल्‍स सजाते-सजाते इंटरप्रेन्योर बन गईं दिव्या