News
ज्ञानवापी परिसर स्थित व्यास जी के तहखाने में 1993 के बाद यानी 30 साल बाद पूजा शुरु हुई। बुधवार को वाराणसी की कोर्ट ने पूजा करने का निर्णय सुनाया।
व्यास जी के तहखाने की पूजा से पहले वहां लगी बैरिकेडिंग हटा दी गई। पूजा शुरु हुई। सुरक्षा व्यवस्था भी चुस्त दिखाई दी।
हिंदू पक्ष के वकील मोहन यादव के मुताबिक, कोर्ट ने व्यास जी के नाती शैलेंद्र पाठक को तहखाने में पूजा करने के अधिकार का निर्णय दिया।
मुलायम सरकार ने 1993 में बिना कोर्ट के आदेश के लोहे की पट्टियों से स्थल को घिरवाकर पूजा बंद कराई थी।
व्यासजी के तहखाने में पूजा पाठ को लेकर केस दायर किया गया था।