News

देखिए ज्ञानवापी 'व्यास जी तहखाने' की Unseen तस्वीरें, 30 साल बाद पूजा

Image credits: our own

30 साल बाद शुरु हुई पूजा

ज्ञानवापी परिसर स्थित व्यास जी के तहखाने में 1993 के बाद यानी 30 साल बाद पूजा शुरु हुई। बुधवार को वाराणसी की कोर्ट ने पूजा करने का निर्णय सुनाया।
 

Image credits: our own

बैरिकेडिंग हटाई, सुरक्षा चाक-चौबंद

व्यास जी के तहखाने की पूजा से पहले वहां लगी बैरिकेडिंग हटा दी गई। पूजा शुरु हुई। सुरक्षा व्यवस्था भी चुस्त दिखाई दी।

Image credits: our own

व्यास जी के नाती शैलेंद्र पाठक को अधिकार

हिंदू पक्ष के वकील मोहन यादव के मुताबिक, कोर्ट ने व्यास जी के नाती शैलेंद्र पाठक को तहखाने में पूजा करने के अधिकार का निर्णय दिया।

Image credits: our own

मुलायम सरकार ने 1993 में बंद करा दी थी पूजा

मुलायम सरकार ने 1993 में बिना कोर्ट के आदेश के लोहे की पट्टियों से स्थल को घिरवाकर पूजा बंद कराई थी।

Image credits: our own

दायर किया गया था केस

व्यासजी के तहखाने में पूजा पाठ को लेकर केस दायर किया गया था। 

Image credits: our own
Find Next One