Paytm यूजर के लिए बड़ी खबर, RBI ने लगाई इन सर्विसेस पर रोक
Hindi

Paytm यूजर के लिए बड़ी खबर, RBI ने लगाई इन सर्विसेस पर रोक

RBI ने paytm को दिया आदेश
Hindi

RBI ने paytm को दिया आदेश

PAYTM  पेमेंट करने वालों के लिए आरबीआई का आदेश परेशान करने वाला है।  भारतीय रिजर्व बैंक ने  पेटीएम बैंक में नए ग्राहकों को जोड़ने पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा लगा दी है।

Image credits: our own
पेटीएम पेमेंट्स में नहीं होगा नया अकाउंट बैंक एड
Hindi

पेटीएम पेमेंट्स में नहीं होगा नया अकाउंट बैंक एड

 इसके अलावा मौजूदा ग्राहक भी 29 फरवरी के बाद पेटीएम पेमेंट्स बैंक में नया अमाउंट ऐड नहीं कर पाएंगे। आरबीआई ने 31 जनवरी 2024 को यह आदेश जारी किया है।

Image credits: our own
मौजूदा ग्राहकों के लिए थोड़ी छूट
Hindi

मौजूदा ग्राहकों के लिए थोड़ी छूट

साथ ही आरबीआई ने कंपनी को यह आदेश भी दिया है कि 29 फरवरी के बाद मौजूदा ग्राहकों के भी अकाउंट में अमाउंट ऐड करने पर रोक लगा दी जाए। 

Image credits: our own
Hindi

PAYTM पर अवहेलना का आरोप

 

केंद्रीय बैंक ने कहा है एक सिस्टम ऑडिट रिपोर्ट और उसके बाद कंपाइलेशन वैलिडेशन रिपोर्ट में सामने आया है कि कंपनी ने लगातार अनुपालन मानकों की अवहेलना की है। 

Image credits: our own
Hindi

paytm में कई कमियां

 

साथ ही पेटीएम बैंक्स से संबंधित कई और कमियां सामने आई हैं जिसकी वजह भविष्य में इनके खिलाफ और जरूरी एक्शन लिये जाएंगे। 

Image credits: our own
Hindi

ग्राहकों का क्या होगा?

RBI ने कहा है कि पेटीएम के मौजूदा ग्राहक अभी के अमाउंट का  इस्तेमाल कर सकते हैं।चाहें वह पैसा सेविंग्स, करंट, प्रीपेड इंस्ट्रूमेंट, फास्टैग, नेशनल या फि कॉमन मोबिलिटी कार्ड में हो। 

Image credits: our own

क्या है व्यास जी का तहखाना,1993 तक कौन करता था पूजा? जानें

Budget 2024 से पहले राष्ट्रपति मूर्मु के भाषण की 10 बड़ी बातें

इंसानी दिमाग में फिट हुई ये चिप...अब सोचने से चलेंगे फोन-कंप्यूटर 

9 बिजनेस फेल हुआ तो डिप्रेशन में चले गए, अब नेटवर्थ 16713 Cr रुपए