News

Paytm यूजर के लिए बड़ी खबर, RBI ने लगाई इन सर्विसेस पर रोक

Image credits: our own

RBI ने paytm को दिया आदेश

PAYTM  पेमेंट करने वालों के लिए आरबीआई का आदेश परेशान करने वाला है।  भारतीय रिजर्व बैंक ने  पेटीएम बैंक में नए ग्राहकों को जोड़ने पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा लगा दी है।

Image credits: our own

पेटीएम पेमेंट्स में नहीं होगा नया अकाउंट बैंक एड

 इसके अलावा मौजूदा ग्राहक भी 29 फरवरी के बाद पेटीएम पेमेंट्स बैंक में नया अमाउंट ऐड नहीं कर पाएंगे। आरबीआई ने 31 जनवरी 2024 को यह आदेश जारी किया है।

Image credits: our own

मौजूदा ग्राहकों के लिए थोड़ी छूट

साथ ही आरबीआई ने कंपनी को यह आदेश भी दिया है कि 29 फरवरी के बाद मौजूदा ग्राहकों के भी अकाउंट में अमाउंट ऐड करने पर रोक लगा दी जाए। 

Image credits: our own

PAYTM पर अवहेलना का आरोप

 

केंद्रीय बैंक ने कहा है एक सिस्टम ऑडिट रिपोर्ट और उसके बाद कंपाइलेशन वैलिडेशन रिपोर्ट में सामने आया है कि कंपनी ने लगातार अनुपालन मानकों की अवहेलना की है। 

Image credits: our own

paytm में कई कमियां

 

साथ ही पेटीएम बैंक्स से संबंधित कई और कमियां सामने आई हैं जिसकी वजह भविष्य में इनके खिलाफ और जरूरी एक्शन लिये जाएंगे। 

Image credits: our own

ग्राहकों का क्या होगा?

RBI ने कहा है कि पेटीएम के मौजूदा ग्राहक अभी के अमाउंट का  इस्तेमाल कर सकते हैं।चाहें वह पैसा सेविंग्स, करंट, प्रीपेड इंस्ट्रूमेंट, फास्टैग, नेशनल या फि कॉमन मोबिलिटी कार्ड में हो। 

Image credits: our own
Find Next One