News
नरेंद्र मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखरी और अंतरिम बजट पेश कर दिया गया है। निर्मला सीतारमण लगातार छठवीं बार बजट पेश किया। ऐसे में जानते हैं बजट में क्या बड़े ऐलान किए गए।
इस बार लोगों को उम्मीद थी कि टैक्स स्लैब में बदलाव किया जाएगा हालांकि टैक्स स्लैब में बदलाव नहीं किया गया। बता दें, अभी 7 लाख तक की आय वालों तक कोई भी टैक्स नहीं लिया जाता है।
बजट में बड़े और छोटे शहरों का भी ध्यान रखा गया है। जहां बड़े शहरों में नमो मेट्रो का विस्तार किया जाएगा तो वहीं छोटे शहरों में भी मेट्रो का विस्तार होगा।
निर्मला सीतारमण ने कहा पीएम आवास योजना के तहत अभी तक 3 करोड़ घर बनाए गए हैं वहीं आने वाले 5 सालों में 2 करोड़ घर और बनाए जाएंगे।
बजट में सर्वाइकल कैंसर के लिए टीकाकरण को बढ़ावा दिया जाएगा इसके तहत 9.14 साल के बच्चियों को मुफ्त टीका भी लगाया जाएगा।
निर्मला सीतारमण ने कहा कि लक्षद्वीप समेत नॉर्थ ईस्ट में पर्यटन को बढ़ावा दिया जाएगा इन जगहों पर सरकार इंफ्रास्ट्रक्चर के निर्माण पर जोर देगी।
अंतिम बजट पेश करते हुए निर्मला सीतारमण ने ऐलान किया कि आयुष्मान भारत योजना के तहत अब आशा आंगनबाड़ी वर्कर्स को आयुष्मान भारत योजना के तहत कवर किया जाएगा।
अंतरिम बजट में देश के एक करोड़ घरों को सौर ऊर्जा के जरिए 300 यूनिट फ्री बिजली दी जाएगी। बता दे सूर्योदय योजना के तहत करीब 1 करोड़ घरों में सोलर रूफटॉप सिस्टम लगाया जाएगा।
अंतरिम बजट में मौजूदा अस्पतालों की सूरत बदलने पर भी जोर दिया गया और जिला अस्पतालों को मेडिकल कॉलेज में बदलने के लिए सुझाव के लिए कमेठी का गठन किया जाएगा।