प्वाइंट्स में जानिए Budget 2024 की खास बातें, किसे-क्या मिला?
Hindi

प्वाइंट्स में जानिए Budget 2024 की खास बातें, किसे-क्या मिला?

25 करोड़ को गरीबी रेखा से बाहर निकालने का दावा
Hindi

25 करोड़ को गरीबी रेखा से बाहर निकालने का दावा

सरकार का दावा है कि 25 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से बाहर निकाला गया है। 

Image credits: x
धन लीकेज रोकने में सफलता
Hindi

धन लीकेज रोकने में सफलता

निर्मला सीतारमन ने कहा कि सरकार को धन लीकेज रोकने में सफलता मिली है। डीबीएल योजना से 34 लाख करोड़ रुपये सीधे आम लोगों को दिया गया।
 

Image credits: x
11.8 करोड़ किसानों को सम्मान निधि
Hindi

11.8 करोड़ किसानों को सम्मान निधि

बजट में दावा किया गया है कि 11.8 करोड़ किसानों को किसान सम्मान निधि का लाभ मिल रहा है।

Image credits: x
Hindi

1.40 करोड़ युवाओं को स्किल ट्रेनिंग

निर्मला ने कहा कि देश भर में 3000 नये आईआईटी खोलने के साथ 1.40 करोड़ यूथ को स्किल इंडिया की ट्रेनिंग दी गई है।

Image credits: social media
Hindi

आम आदमी की आय 50 फीसदी बढ़ी

यह भी दावा किया गया है कि आम आदमी की आय में 50 फीसदी की बढ़ोत्तरी हुई है। अब तक पीएम स्वनिधि के जरिए 18 लाख वेंडर्स को मदद।
 

Image credits: Social media
Hindi

5 साल में बनाएंगे 2 करोड़ घर

सीतारमन ने कहा कि सरकार ने 3 करोड़ घर बनाने का लक्ष्य पूरा किया है। अब आने वाले 5 साल में 2 करोड़ घर बनाने की और योजना है।

Image credits: social media

मिडिल क्लास के लिए कैसा रहा Budget 2024? 10 फ्वाइंट में जानें सबकुछ

Paytm यूजर के लिए बड़ी खबर, RBI ने लगाई इन सर्विसेस पर रोक

क्या है व्यास जी का तहखाना,1993 तक कौन करता था पूजा? जानें

Budget 2024 से पहले राष्ट्रपति मूर्मु के भाषण की 10 बड़ी बातें