चंद मिनट में समझे पूरा बजट, कहां दिखेगा बदलाव, किस पर असर?
Hindi

चंद मिनट में समझे पूरा बजट, कहां दिखेगा बदलाव, किस पर असर?

आयकर स्लैब में बदलाव नहीं
Hindi

आयकर स्लैब में बदलाव नहीं

बजट में आयकर स्लैब में कोई चेंज नहीं हुआ है। हालांकि 25,000 रुपये तक के सभी टैक्स विवाद सरकार ने ​वापस ले लिए हैं।

Image credits: x
हाउसिंग स्कीम: 2 करोड़ नये घर
Hindi

हाउसिंग स्कीम: 2 करोड़ नये घर

हाउसिंग स्कीम के तहत मिडिल क्लास के लिए नई आवास योजना। पीएम आवास योजना के तहत 2 करोड़ घर बनेंगे। 1 करोड़ घरों को रूफटॉप सौर कार्यक्रम से फ्री बिजली।

Image credits: x
टैक्स टारगेट: 30 लाख करोड़ से अधिक
Hindi

टैक्स टारगेट: 30 लाख करोड़ से अधिक

सरकार ने 30 लाख करोड़ राजस्व आने का आंकलन किया है। वित्तीय वर्ष 2024 में यह 26.99 लाख करोड़ के अनुमान से ज्यादा है।

Image credits: x
Hindi

रक्षा बजट बढ़ा

बजट में रक्षा बजट 5.94 लाख करोड़ से बढ़कर 6.2 लाख करोड़ किया गया है।

Image credits: social media
Hindi

हेल्थकेयर: सर्वाइकल कैंसर के लिए लड़कियों का टीकाकरण

सभी आशा और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं तक आयुष्मान भारत स्कीम के तहत हेल्थ केयर योजना पहुंचाई जाएगी। सर्वाइकल कैंसर से बचाव को 9-14 वर्ष की लड़कियों का टीकाकरण।
 

Image credits: social media
Hindi

एविएशन

517 नए रूट शुरु होंगे।

Image credits: social media
Hindi

5 प्रमुख योजनाओं में आवंटन बढ़ा

सरकार ने 5 प्रमुख योजनाओं में आवंटन बढ़ाया। मनरेगा में 43.3 प्रतिशत, आयुष्मान भारत में 4.2 फीसदी और पीएलआई योजनाओ में 33.5 फीसदी।

Image credits: social media
Hindi

सरकारी कम्पनियों के निजीकरण की घोषणा नहीं

बजट में सरकारी कम्पनियों के निजीकरण की कोई बात नहीं की गई है। विनिवेश लक्ष्य 30 हजार करोड़ रुपये किया गया है।

Image credits: social media

प्वाइंट्स में जानिए Budget 2024 की खास बातें, किसे-क्या मिला?

मिडिल क्लास के लिए कैसा रहा Budget 2024? 10 फ्वाइंट में जानें सबकुछ

Paytm यूजर के लिए बड़ी खबर, RBI ने लगाई इन सर्विसेस पर रोक

क्या है व्यास जी का तहखाना,1993 तक कौन करता था पूजा? जानें