News
नूंह में VHP की ब्रजमंडल यात्रा के दौरान समुदाय विशेष ने लोगों पर पथराव किया। इससे हिंसा भड़क गई। अभी तक चार लोगों की मौत हो गई। नूंह में दो दिन के लिए कर्फ्यू लगा दिया गया है।
नूंह में इस वक्त तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है। सुरक्षा के मद्देनजर सरकार ने चार इलाकों में इंटरनेट सेवा बंद कर दी है।
पुलिस के मुताबिक नूंह में स्थिति अब काबू में है। स्थिति संभालने के लिए अर्धसैनिक बलों की 13 कंपनियां पहुंच गई हैं। 6 कंपनियां अभी और भेजी जाएंगी।
फरीदाबाद, पलवल, गुरुग्राम में धारा 144 लगाई गई है।
उधर बवाल को देखते हुए नूंह से सटे राजस्थान के भरतपुर में भी अलर्ट जारी किया गया है।
बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा को नूंह में रद्द कर दिया गया है। यह परीक्षाएं 1 और 2 अगस्त को होनी थीं।
उपद्रव पर राज्य सरकार भी सक्रिय हो गई है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने गृह सचिव और डीजीपी से मामले पर रिपोर्ट ली। उन्होंने आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए
नूंह में हिंसक घटना को अंजाम देने वालों को पकड़ने के लिए 15 टीम बनाई गई। मामले में सीआईडी इनपुट जुटा रही है।
सीएम मनोहर लाल ने कहा कि नूंह की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। मैं सभी लोगों से प्रदेश में शांति बनाए रखने की अपील करता हूं।