News

2024 की भविष्यवाणी, विपक्ष पर प्रहार, PM मोदी के भाषण के 10 फ्वाइंट

Image credits: Getty

अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा का फाइनल राउंड

अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के आखिरी दिन पीएम मोदी ने संसद में भाषण दिया। कहा, जनता हम पर विश्वास जताया है। ये टेस्ट हमारे लिए फ्लोर टेस्ट नहीं बल्कि विपक्ष के लिए फ्लोर टेस्ट हैं। 
 

Image credits: Getty

'शुतुरमुर्ग जैसा है विपक्ष का व्यहवार'

मोदी ने कहा-अविश्वास और घमंड इनकी रगों में बसा है। विपक्ष का व्यहवार शुतुरमुर्ग जैसा हो गया है। हमने युवाओं को घोटाले रहित सरकार दी है। दुनिया में भारत की साख बढ़ रही है।
 

Image credits: Getty

'मोदी तेरी कब्र खुदेगी विपक्ष का फेवरेट नारा'

पीएम  मोदी ने कहा कि विपक्षी पार्टियां उनको दिन-रात कोसती हैं। उनका फेवरेट डायलॉग है कि मोदी तेरी कब्र खुदेगी लेकिन मैं इनके अपशब्दों को अपना टॉनिक बना लेता हूं। 

Image credits: Getty

इशारों में 2024 चुनाव के जीत की भविष्यवाणी

प्रधानमंत्री मोदी ने सदन में कहा कि 2029 में जब विपक्ष अविश्वास प्रस्ताव लेकर आएगा तब भारत तीसरी अर्थव्यवस्था होगी।

Image credits: Getty

'ये INDIA नहीं घमंडिया गठबंधन'

पीएम ने कहा कि ये इंडिया गठबंधन नहीं,घमंडिया गठबंधन है। इसकी बारात में हर कोई दूल्हा बनना चाहता है। हर कोई पीएम बनना चाहता है।
 

Image credits: Getty

राहुल के बयान पर पीएम मोदी का निशाना

राहुल के भाषण का जिक्र करते हुए मोदी ने कहा लंका हनुमान ने नहीं जलाई,उनके (रावण) घमंड ने जलाई।जनता भी भगवान राम का रूप है,इसलिए 400 से 40 (कांग्रेस के सांसद) हो गए हैं।

Image credits: Getty

मणिपुर हिंसा पर बोले पीएम मोदी

पीएम मोदी ने मणिपुर हिंसा पर कहा महिलाओं के साथ अपराध हुआ। केंद्र और राज्य सरकार मिलकर काम कर रही है। जल्द ही शांति का सूरज उगेगा। सरकार मणिपुर की जनता के साथ है। 
 

Image credits: Getty

'आज का भारत न झुकता है न डरता है'

पीएम मोदी ने किया दुनिया के सामने भारत का जो सम्मान बना है। उससे पहले भारत की जनता का विश्वास खुद में बढ़ा है। विकसित भारत की नींव रखने में हम सफल हुए हैं। 

Image credits: Getty

अब विश्व को भारत के योगदान पर भरोसा

पीएम मोदी ने कहा कि हमने दुनिया में भारत की बिगड़ी हुई साख को संभाला है और उसे फिर एक बार नई ऊंचाइयों पर ले गए हैं, अभी भी कुछ लोग कोशिश कर रहे हैं। 

Image credits: Getty
Find Next One