News
अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के आखिरी दिन पीएम मोदी ने संसद में भाषण दिया। कहा, जनता हम पर विश्वास जताया है। ये टेस्ट हमारे लिए फ्लोर टेस्ट नहीं बल्कि विपक्ष के लिए फ्लोर टेस्ट हैं।
मोदी ने कहा-अविश्वास और घमंड इनकी रगों में बसा है। विपक्ष का व्यहवार शुतुरमुर्ग जैसा हो गया है। हमने युवाओं को घोटाले रहित सरकार दी है। दुनिया में भारत की साख बढ़ रही है।
पीएम मोदी ने कहा कि विपक्षी पार्टियां उनको दिन-रात कोसती हैं। उनका फेवरेट डायलॉग है कि मोदी तेरी कब्र खुदेगी लेकिन मैं इनके अपशब्दों को अपना टॉनिक बना लेता हूं।
प्रधानमंत्री मोदी ने सदन में कहा कि 2029 में जब विपक्ष अविश्वास प्रस्ताव लेकर आएगा तब भारत तीसरी अर्थव्यवस्था होगी।
पीएम ने कहा कि ये इंडिया गठबंधन नहीं,घमंडिया गठबंधन है। इसकी बारात में हर कोई दूल्हा बनना चाहता है। हर कोई पीएम बनना चाहता है।
राहुल के भाषण का जिक्र करते हुए मोदी ने कहा लंका हनुमान ने नहीं जलाई,उनके (रावण) घमंड ने जलाई।जनता भी भगवान राम का रूप है,इसलिए 400 से 40 (कांग्रेस के सांसद) हो गए हैं।
पीएम मोदी ने मणिपुर हिंसा पर कहा महिलाओं के साथ अपराध हुआ। केंद्र और राज्य सरकार मिलकर काम कर रही है। जल्द ही शांति का सूरज उगेगा। सरकार मणिपुर की जनता के साथ है।
पीएम मोदी ने कहा कि हमने दुनिया में भारत की बिगड़ी हुई साख को संभाला है और उसे फिर एक बार नई ऊंचाइयों पर ले गए हैं, अभी भी कुछ लोग कोशिश कर रहे हैं।