News
77वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले की प्राचीर से पीएम मोदी ने दसवीं बार देश को संबोधित किया और 1 घंटा 34 मिनट तक भाषण दिया।
पीएम मोदी संबोधन में मणिपुर,भ्रष्टाचार, महंगाई अर्थव्यवस्था, लोकसभा चुनाव, विपक्ष समेत कई मुद्दों पर बात की और अहम संदेश दिए।
लाल किले की प्राचीर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2024 चुनाव को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है।
प्रधानमंत्री ने कहा अगली बार एक बार फिर लालकिले से देश की उपलब्धि और देश का गौरव गान प्रस्तुत करूंगा। योजनाओं का शिलान्यास कर रहा हूं उनका उद्घाटन भी करूंगा।
पीएम मोदी ने अपनी भाषण में आने वाले 5 सालों को भारत के लिए अहम बताया इसके लिए उन्होंने लोगों से बीजेपी पर फिर से भरोसा करने की अपील की।
प्रधानमंत्री ने भाषण के जरिए विपक्ष को भी संदेश दिया कि अभी दिल्ली में उनका कोई स्कोप नहीं है। बता दें, विपक्ष के 26 दलों ने मिलकर महागठबंधन तैयार किया है जिसका नाम INDIA है।
भाषण में प्रधानमंत्री ने विश्वकर्मा जयंती को लागू करने की बात की। राजनीतिक जानकारों की माने तो इसे ओबीसी वोटरों को साधने के तौर पर देखा जा रहा है।
बता दें, 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले मध्य प्रदेश,राजस्थान,छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में विधानसभा चुनाव है। ऐसे भी बीजेपी वहां भी ओबीसी जातियों को साधना चाहती है।
मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में ओबीसी जातियों का दबदबा है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मध्य प्रदेश में 48, राजस्थान में 55 और छत्तीसगढ़ में 48 फीसदी ओबीसी वोटर्स हैं।