कश्मीर में आतंकी के भाई ने फहराया तिरंगा, बोला- 'सारे जंहा से अच्छा..'
news Aug 14 2023
Author: Anshika Tiwari Image Credits:Getty
Hindi
आतंकवादी के भाई ने फहराया तिरंगा
जम्मू कश्मीर में एक्टिव आतंकवादी जावेद मट्टू के भाई रईस मट्टू ने स्वतंत्रता दिवस से पहले तिरंगा लहराया।
Image credits: twitter
Hindi
'मेरे ऊपर किसी का दबाव नहीं'
एक मीडिया संस्थान से बात करते हुए रईस ने कहा मेरे ऊपर कोई दबाव नहीं है,मैंने दिल से किया है। सारे जहां से अच्छा हिंदोस्तां हमारा, हम बुलबुले हैं इसकी ये गुलिस्तां हमारा।
Image credits: Pexels
Hindi
आज इंसाफ हो रहा- रईस मट्टू
रईस ने कहा कि 14 अगस्त को आज पहली बार मैं दुकान पर बैठा हूं नहीं तो हर बार दुकान दो-तीन दिन के लिए बंद होती थी।
Image credits: pexels
Hindi
'अब कश्मीर बदल रहा है'
इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान चलाने वाले रईस मट्टू ने कहा कि "आज कश्मीर में डेवलपमेंट हो रहा है।
Image credits: pexels
Hindi
पुरानी सरकारों पर शोषण का आरोप
रईस मट्टू ने कहा कि पहले कश्मीर में राजनीति थी, जिसमें हम गरीब पिस रहे थे।
Image credits: pexels
Hindi
युवाओं से हिंदुस्तान के साथ रहने की अपील
रईस ने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि हिंदुस्तान के झंडे तले आओ। आज कानून अच्छा है,इंसाफ हो रहा है।
Image credits: Pexels
Hindi
2009 में आतंकी बन गया था भाई
रईस मट्टू का जावेद मट्टू 2009 में आतंकी बन गया था।
Image credits: Getty
Hindi
आतंकी भाई से की पाकिस्तान पर विश्वास न करने की अपील
रईस मट्टू ने आतंकवादी भाई से पाकिस्तान पर विश्वास न करने की अपील की और कहा पाकिस्तान खुद बर्बाद मुल्क है। वो हमें क्या देगा. हम हिंदुस्तानी हैं और हिंदुस्तानी रहेंगे।