News

चित्रा से सुधीर चौधरी तक, INDIA गठबंधन ने इन 14 एंकर्स को किया बायकॉट

Image credits: x

I.N.D.I.A गठबंधन का 14 एंकर्स का बहिष्कार

मोदी सरकार के खिलाफ एक जुट हुए विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A ने 10 न्यूज चैनल्स के 14 एंकर्स को बायकॉट करने का फैसला लिया है। अब गठबंधन के प्रवक्ता इनके शो में शामिल नहीं होंगे। 

 

 

 

Image credits: Getty

सुधीर चौधरी

जानें-मानें पत्रकार सुधीर चौधरी का विपक्षी गठबंधन ने बॉयकाट किया है। 

Image credits: x

चित्रा त्रिपाठी

न्यूज एंकर चित्रा त्रिपाठी के शो को भी I.N.D.I.A गठबंधन बायकॉट करेगा। 

Image credits: x

रुबिका लियाकत

रुबिका लियाकत दहाड़ नामक शो करती हैं। जिसका विपक्षी दलों ने बायकॉट करने का फैसला लिया है। 

Image credits: insta

अर्नब गोस्वामी

अर्नब गोस्वामी को भी विपक्षी दलों ने ब्लैक लिस्ट कर दिया है। 

Image credits: social media

सुशांत सिन्हा

युवा न्यूज एंकर सुशांत सिन्हा भी इस लिस्ट में शामिल हैं। 

Image credits: insta

अमन चोपड़ा

अमन चोपड़ा के शो को इंडिया गठबंधन बायकॉट करेगा। 

Image credits: social media

अमीष देवगन

अमीष देवगन का नाम भी विपक्षी गठबंधन की ओर से जारी की गई न्यूज एंकर्स की लिस्ट में शामिल है। 

Image credits: insta

नवीन कुमार

दिग्गज पत्रकार नवीन कुमार के शो में अब विपक्षी एकता के प्रवक्ता नहीं दिखेंगे। 

Image credits: insta

गौरव सांवत

आज तक के गौरव सांवत के डिबेट शो को I.N.D.I.A गठबंधन ने बायकॉट करने का फैसला लिया है। 

Image credits: insta

अदिति त्यागी

भारत एक्सप्रेस की न्यूज एंकर अदिति त्यागी भी इस लिस्ट में शामिल हैं। 

Image credits: insta

अशोक श्रीवास्तव

डीडी न्यूज के पत्रकार अशोक श्रीवास्तव भी इसमें शामिल हैं। 

Image credits: facebook

आनंद नरसिम्हन

नेटवर्क-18 के पत्रकार आनंद नरसिम्हन के शो का विपक्षी गठबंधन बहिष्कार करेगा। 

Image credits: insta

प्राची पराशर

इंडिया टीवी की न्यूज एंकर प्राची पराशर भी इस लिस्ट में शुमार हैं। 

Image credits: insta

शिव अरुर

इंडिया टुडे के एंकर शिव अरुर के शो में अब विपक्षी गठबंधन के प्रवक्ता नहीं दिखेंगे। 

Image credits: insta

क्या अंतरिक्ष में एलिएंस रहते हैं, UFO पर NASA का चौंकाने वाला खुलासा

कभी पंक्चर बनाता था ये लड़का, अब UPSC टॉप कर बना IAS

क़र्ज़ लेकर पढाई की, फिर पहले अटेम्प्ट में क्रैक किया UPPCS-J

निपाह वायरस के खौफ में केरल, Covid से ज्यादा खतरनाक, जानें लक्ष्ण