चित्रा से सुधीर चौधरी तक, INDIA गठबंधन ने इन 14 एंकर्स को किया बायकॉट
news Sep 15 2023
Author: Anshika Tiwari Image Credits:x
Hindi
I.N.D.I.A गठबंधन का 14 एंकर्स का बहिष्कार
मोदी सरकार के खिलाफ एक जुट हुए विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A ने 10 न्यूज चैनल्स के 14 एंकर्स को बायकॉट करने का फैसला लिया है। अब गठबंधन के प्रवक्ता इनके शो में शामिल नहीं होंगे।
Image credits: Getty
Hindi
सुधीर चौधरी
जानें-मानें पत्रकार सुधीर चौधरी का विपक्षी गठबंधन ने बॉयकाट किया है।
Image credits: x
Hindi
चित्रा त्रिपाठी
न्यूज एंकर चित्रा त्रिपाठी के शो को भी I.N.D.I.A गठबंधन बायकॉट करेगा।
Image credits: x
Hindi
रुबिका लियाकत
रुबिका लियाकत दहाड़ नामक शो करती हैं। जिसका विपक्षी दलों ने बायकॉट करने का फैसला लिया है।
Image credits: insta
Hindi
अर्नब गोस्वामी
अर्नब गोस्वामी को भी विपक्षी दलों ने ब्लैक लिस्ट कर दिया है।
Image credits: social media
Hindi
सुशांत सिन्हा
युवा न्यूज एंकर सुशांत सिन्हा भी इस लिस्ट में शामिल हैं।
Image credits: insta
Hindi
अमन चोपड़ा
अमन चोपड़ा के शो को इंडिया गठबंधन बायकॉट करेगा।
Image credits: social media
Hindi
अमीष देवगन
अमीष देवगन का नाम भी विपक्षी गठबंधन की ओर से जारी की गई न्यूज एंकर्स की लिस्ट में शामिल है।
Image credits: insta
Hindi
नवीन कुमार
दिग्गज पत्रकार नवीन कुमार के शो में अब विपक्षी एकता के प्रवक्ता नहीं दिखेंगे।
Image credits: insta
Hindi
गौरव सांवत
आज तक के गौरव सांवत के डिबेट शो को I.N.D.I.A गठबंधन ने बायकॉट करने का फैसला लिया है।
Image credits: insta
Hindi
अदिति त्यागी
भारत एक्सप्रेस की न्यूज एंकर अदिति त्यागी भी इस लिस्ट में शामिल हैं।
Image credits: insta
Hindi
अशोक श्रीवास्तव
डीडी न्यूज के पत्रकार अशोक श्रीवास्तव भी इसमें शामिल हैं।
Image credits: facebook
Hindi
आनंद नरसिम्हन
नेटवर्क-18 के पत्रकार आनंद नरसिम्हन के शो का विपक्षी गठबंधन बहिष्कार करेगा।
Image credits: insta
Hindi
प्राची पराशर
इंडिया टीवी की न्यूज एंकर प्राची पराशर भी इस लिस्ट में शुमार हैं।
Image credits: insta
Hindi
शिव अरुर
इंडिया टुडे के एंकर शिव अरुर के शो में अब विपक्षी गठबंधन के प्रवक्ता नहीं दिखेंगे।