क्या अंतरिक्ष में रहते हैं एलिएंस, UFO पर NASA की रिपोर्ट में खुलासा
Hindi

क्या अंतरिक्ष में रहते हैं एलिएंस, UFO पर NASA की रिपोर्ट में खुलासा

चौंकाने वाले हैं NASA के खुलासे
Hindi

चौंकाने वाले हैं NASA के खुलासे

अमेरिकी स्पेस एजेंसी NASA ने 14 सितम्बर को UFO (यूएफओ) पर अपनी रिपोर्ट जारी की है। उसमें कई बड़े चौंकाने वाले खुलासे किए गए हैं। 

Image credits: Getty
33 पेज की है NASA की रिपोर्ट, एक साल तक स्टडी
Hindi

33 पेज की है NASA की रिपोर्ट, एक साल तक स्टडी

NASA की यूफओ पर जारी रिपोर्ट 33 पेज की है। ये रिपोर्ट करीबन एक साल तक स्टडी के बाद जारी की गई।

Image credits: Getty
NASA प्रबंधक ने कहा-यूनिवर्स में पृथ्वी के अलावा भी जीवन
Hindi

NASA प्रबंधक ने कहा-यूनिवर्स में पृथ्वी के अलावा भी जीवन

अमेरिकी स्पेस एजेंसी NASA के प्रबंधक बिल नेल्सन ने माना कि ब्रह्मांड में धरती के अलावा भी जीवन (एलियंस) है। 

Image credits: Getty
Hindi

UFO सबसे बड़े रहस्यों में से एक

नासा की रिपोर्ट में कहा गया है कि यूएफओ पृथ्वी के सबसे बड़े रहस्यों में से एक है।
 

Image credits: Getty
Hindi

NASA ने कहा-यूएफओ की स्टडी के लिए नई साइंटिफिक तकनीक की जरुरत

अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा ने कहा है कि यूएफओ की स्टडी के लिए नई सांइटिफिक टेक्नोलॉजी की जरुरत पड़ेगी।

Image credits: Getty
Hindi

एडवांस सैटेलाइट की जरुरत

नासा ने यह भी कहा कि यूएफओ को देखने के तरीके में बदलाव के साथ एडवांस सैटेलाइट की भी आवश्यकता होगी

Image credits: Getty
Hindi

एलियंस की तकनीक के बारे में खोज की कोशिश करेगी नासा

नासा एलियंस की तकनीक के बारे में पता लगाने का प्रयास करेगी। आने वाले या मौजूदा नासा मिशन में ऐसा प्रयास किया जाएगा।

Image credits: Getty
Hindi

नहीं निकाला जा सकता कोई वैज्ञानिक निष्कर्ष

नासा के मुताबिक, यूएफओ की उच्च गुणवत्ता वाले इतनी कम चीजे हैं कि उनके आधार पर किसी सांइटिफिक नतीजे पर नहीं पहुंचा जा सकता है।

Image credits: Getty
Hindi

नासा ने ये बात भी कही

नासा ने कहा कि मौजूदा अज्ञात हवाई घटना यानी यूएपी का कोई अलग स्रोत है, यह निष्कर्ष निकालने की वजह नहीं है।

Image credits: Getty
Hindi

यूएपी में अनुसंधान को नये निदेशक की नियुक्ति

नासा ने कहा है कि वह यूएपी में अनुसंधान के लिए नये निदेशक की नियुक्ति का जल्द ही ऐलान करेगी।

Image credits: Getty

कभी पंक्चर बनाता था ये लड़का, अब UPSC टॉप कर बना IAS

क़र्ज़ लेकर पढाई की, फिर पहले अटेम्प्ट में क्रैक किया UPPCS-J

निपाह वायरस के खौफ में केरल, Covid से ज्यादा खतरनाक, जानें लक्ष्ण

Nipah Virus: इस राज्‍य में लगा लॉकडाउन, मास्क जरूरी, स्कूल-कॉलेज बंद