News
अमेरिकी स्पेस एजेंसी NASA ने 14 सितम्बर को UFO (यूएफओ) पर अपनी रिपोर्ट जारी की है। उसमें कई बड़े चौंकाने वाले खुलासे किए गए हैं।
NASA की यूफओ पर जारी रिपोर्ट 33 पेज की है। ये रिपोर्ट करीबन एक साल तक स्टडी के बाद जारी की गई।
अमेरिकी स्पेस एजेंसी NASA के प्रबंधक बिल नेल्सन ने माना कि ब्रह्मांड में धरती के अलावा भी जीवन (एलियंस) है।
नासा की रिपोर्ट में कहा गया है कि यूएफओ पृथ्वी के सबसे बड़े रहस्यों में से एक है।
अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा ने कहा है कि यूएफओ की स्टडी के लिए नई सांइटिफिक टेक्नोलॉजी की जरुरत पड़ेगी।
नासा ने यह भी कहा कि यूएफओ को देखने के तरीके में बदलाव के साथ एडवांस सैटेलाइट की भी आवश्यकता होगी
नासा एलियंस की तकनीक के बारे में पता लगाने का प्रयास करेगी। आने वाले या मौजूदा नासा मिशन में ऐसा प्रयास किया जाएगा।
नासा के मुताबिक, यूएफओ की उच्च गुणवत्ता वाले इतनी कम चीजे हैं कि उनके आधार पर किसी सांइटिफिक नतीजे पर नहीं पहुंचा जा सकता है।
नासा ने कहा कि मौजूदा अज्ञात हवाई घटना यानी यूएपी का कोई अलग स्रोत है, यह निष्कर्ष निकालने की वजह नहीं है।
नासा ने कहा है कि वह यूएपी में अनुसंधान के लिए नये निदेशक की नियुक्ति का जल्द ही ऐलान करेगी।