Hindi

निपाह वायरस के खौफ में केरल, Covid से ज्यादा खतरनाक, जानें लक्ष्ण

Hindi

केरल में निपाह वायरस की दहशत

केरल में इन दिनों निपाह वायरस की दहशत हैं। अभी इस वायरल ने दो लोगों को लील लिया। गंभीरता को देखते हुए केरल सरकार ने 7 गांव में ,स्कूल,बैंक बंद करने का आदेश दिया है। 

 

 

Image credits: Getty
Hindi

आखिर क्या है निपहा वायरस ?

निपाह वायरस चमगादड़ और जानवरों से इंसानों में फैलता है। ये हवा नहीं बल्कि फ्लूल्ड ड्रोपलेट्स के जरिए फैलता है। ये सुअर,बकरी, घोड़े, कुत्ते बिल्लियों से फैलता है।

 

 

Image credits: Getty
Hindi

कैसे फैलता है निपाह वायरस ?

निपाह वायरस चमगादड़ या सुअर के पेशाब या लार के संपर्क में आने से, संक्रमित जानवर के खाया हुआ फल खाने से इसके साथ संक्रमित लोगों के संपर्क में आने से आप इसका शिकार हो सकते हैं। 

 

 

 

 

 

 

Image credits: Getty
Hindi

ये फल खाने से हो सकता है निपाह वायरस

अमरूद, खजूर और ताड़ के पेड़ पर चमगादड़ों का घर होता हैं और वे इन्हीं फलों को खाते हैं। ऐसे में इन पेड़ों के झूठे फल खाने से आप बीमार हो सकते हैं। 

 

Image credits: Getty
Hindi

क्या हैं निपाह वायरस के लक्ष्ण ?

बुखार,सिरदर्द, खांसी, उल्टी, सांस लेने में दिक्कत, दौरे पड़ना, कोमा में चले जाना, पेट दर्द रहना और दिमाग में सूजन आना। ये लक्ष्ण दिखने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें। 

 

Image credits: Getty
Hindi

अभी तक लाइलाज है निपाह वायरस

अभी तक दुनिया में निपाह वायरस से बचाव के लिए कोई दवा और टीका नहीं उपलब्ध है। इसलिए सावधान रहें। 

 

 

Image credits: Getty
Hindi

कैसे करें निपाह वायरस से बचाव ?

चमगादड़ों और सुअरों के संपर्क से बचे, उस जगह न जाएं जहां चमगादड़ों का बसेरा हो। उन फलों से दूर रहे जिसे चमगादड़ दूषित करें। जैसे कच्छा खजूर, कच्चे फल, अमरुद आदि। 

 

 

Image credits: Getty
Hindi

मास्क पहनना अनिवार्य

निपाह वायरस से संक्रमित व्यक्ति अन्य लोगों को भी संक्रमित कर सकता है। इसलिए बराबर हाथ धुलें और संक्रमित व्यक्ति के खून या शरीर के अन्य तरह पदार्थ के संपर्क से बचें और मास्क लगाएं।


 

Image credits: Getty

Nipah Virus: इस राज्‍य में लगा लॉकडाउन, मास्क जरूरी, स्कूल-कॉलेज बंद

​कनाडाई PM को ऑफर था मोदी का प्लेन, इंकार कर दिया, क्‍या है मामला?

80 रुपये से 1600 करोड़ के बिजनेस तक...इनके स्‍वाद का लोहा मानता है देश

कन्नौज के इत्र से लेकर कश्मीरी केसर तक, G-20 मेहमानों को मिले ये गिफ्ट