News

भारत की सैन्य ताकत के आगे चींटी बराबर कनाडा, बस इतनी सी सेना

Image credits: Getty

भारत-कनाडा के बिगड़ते रिश्ते

निज्जर की हत्या के बाद से कनाडा-भारत के रिश्ते तल्ख हो गए हैं। कनाडा भारत पर दवाब बनाने की कोशिश कर रहा है लेकिन भारत ने कनाडा को चारो खाने चित कर दिया। 

Image credits: Facebook

कौन है सैन्य हथियारों का शंहशाह ?

भारत की सैन्य ताकत की आगे कनाडा चींटी बराबर है। कनाडा की सेना के पास केवल 71000 सैनिक है और भारत के पास ये आंकड़ा 14 लाख से ज्यादा है। 

Image credits: Pinterest

कनाडा के पास नहीं है सैनिक

कनाडा के 71000 सैनिकों में से केवल 23 हजार सैनिक एक्टिव हैं जो फुल टाइम पर हैं। वहीं बाकियों को सरकार जरुरत पड़ने पर बुलाती है। 

 

 

Image credits: Getty

कनाडा के लोगों को नहीं है सेना में दिलचस्पी

कनाडाई लोगों को सेना में दिलचस्पी नहीं है। पिछले सरकार कनाडा सरकार ने जनता से सेना में भर्ती होने का आग्रह किया था बावजूद इसके लोग ज्यादातर सेना में शामिल नहीं होना चाहते। 

Image credits: Getty

कनाडा के पास नहीं है परमाणु हथियार

किसी देश की ताकत का अंदाज उसके सैन्य हथियारों से लगाया जाता है। कनाडा न्यूक्लियर हथियाओं के लिए नॉटो कंट्री पर आश्रित है तो भारत के पास खुद परमाणु हथियार हैं। 

Image credits: Getty

सैन्य बजट में कहां खड़ा कनाडा ?

इंडियन आर्मी दुनिया की चौथी सबसे बड़ी आर्मी है। जबकि कनाडा 20 वें नंबर पर है। भारत हर साल सेना पर 69 बिलियन डॉलर तो कनाडा 36.7 बिलियन डॉलर खर्च कर रहा है। 

Image credits: Getty

पड़ोसी मुल्क नहीं दे रहे कनाडा का साथ

कनाडा अमेरिका,ब्रिटेन,आस्ट्रेलिया की मदद से भारत को घेरना चाहता था लेकिन यूरोपीय देशों ने भारत के साथ अपने रिश्ते खराब नहीं किए हैं। ऐसे में कनाडा अलग-थलग पड़ गया है। 

 

Image credits: Pinterest
Find Next One