Hindi

पहले MMS लीक, फिर FIR, जानें कुल्हड़ पिज्जा कपल की कंट्रोवर्सी

Hindi

मुश्कलों में कुल्हड़ पिज्जा कपल

 

पंजाब के जालंधर के Kulhad Pizza Couple सहज अरोड़ा और गुरप्रीत सिंह चर्चा में है। दोनों यूनिक पिज्जा के लिए वायरल हुए थे लेकिन इस बार वजह दूसरी है।
 

Image credits: insta
Hindi

पुलिस तक पहुंचा मामला

मामला इतना गंभीर है कि FIR दर्ज हो गई। बता दें पिज्जा कपल का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। जिसके बाद यूजर्स ने दोनों को जमकर ट्रोल किया।
 

Image credits: insta
Hindi

कपल ने वीडियो को बताया फेक

वीडियो वायरल होने पर कपल की नींदे उड़ गईं। उन्होंने पुलिस को दी शिकायत में वीडियो को फेक बताया है। साथ ही वीडियो जारी कर भी सफाई दी है।

Image credits: insta
Hindi

ऐसे पॉपुलर हुआ कपल

सहज-गुरप्रीत कुल्हड़ पिज्जा बनाकर बेचते थे। एक फूड ब्लॉगर ने दोनों का वीडियो पोस्ट किया था। जिसके बाद लोगों को दोनों की जोड़ी पसंद आई और उनकी सेल भी बढ़ गई।
 

Image credits: insta
Hindi

पुलिस से शिकायत में क्या कहा ?

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सहज ने एक महिला और ब्लॉगर पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने पुलिस को कुछ सबूत भी दिए हैं।

Image credits: insta
Hindi

ब्लैकमेल करने का आरोप

सहज का आरोप है कि एक महिला ब्लॉगर की मदद से कपल को ब्लैकमेल कर रही थी।
 

Image credits: insta
Hindi

कुछ दिन पहले पेरेंट्स बना है कपल

बता दें, कुल्हड़ पिज्जा कपल कुछ दिन पहले माता-पिता बने हैं। वे बच्चे की जन्म की खुशियां ठीक से मना भी पाए कि उनके सिर मुसीबत आ गई। 

Image credits: insta

पिता खींचते थे बैलगाड़ी , बेटा कमा रहा महीने के 10 लाख

स्टैच्यू ऑफ यूनिटी से कितना अलग और भव्य है 'स्टैच्यू ऑफ वननेस' ?

सुधा मूर्ति के 5 मोटिवेशनल कमेंट, इस ​मूवी को लेकर कही ये बड़ी बात

कनाडा का आरोप, भारत का खंडन और डिप्लोमेटिक वॉर: 10 पाइंट्स में सब कुछ