चंद्रयान के बाद 'सूर्ययान' की बारी, हिंदुस्तान ने कर ली पूरी तैयारी
Image credits: Getty
चांद के बाद अब सूरज की बारी
चांद पर मिशन भेजने के बाद भारत की नजरें अब सूरज पर हैं।
Image credits: Getty
ISRO जल्द लॉन्च करेगा देश का पहला सोलर मिशन
इसरो का आदित्य-एल1 सैटेलाइट लॉन्च करने का प्लान है। आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा में इसकी तैयारी की जा रही है। ये देश का पहला सोलर मिशन होगा।
Image credits: Getty
सूर्य की स्टडी के लिए इस तरह कार्य करेगा मिशन
आदित्य-एल1 को धरती-सूरज के बीच एल1 ऑर्बिट में रखा जाएगा। यानी सूरज और धरती के सिस्टम के बीच मौजूद पहला लैरेंजियन प्वाइंट। यहीं पर यह तैनात होगा।
Image credits: Getty
सूरज के करीब नहीं जाएगा भारत का ये मिशन
भारत का सूर्ययान धरती से करीब 15 लाख km दूर स्थित इस प्वाइंट पर तैनात होगा। इस जगह से वह सूरज का अध्ययन करेगा। वह सूरज के करीब नहीं जाएगा।
Image credits: Getty
सूर्य की HD फोटो लेगा भारत का ये मिशन
VELC सूर्ययान में लगा VELC सूरज की HD फोटो लेगा। इस स्पेसक्राफ्ट को PSLV रॉकेट से लॉन्च किया जाएगा।
Image credits: Getty
अभी तक भेजे जा चुके हैं 22 सूर्य मिशन
सूरज पर अब तक अमेरिका, जर्मनी, यूरोपियन स्पेस एजेंसी ने कुल 22 मिशन भेजे हैं।
Image credits: Getty
नासा ने अकेले सूर्य पर भेजे 14 मिशन
नासा ने अकेले 14 मिशन सूर्य पर भेजे हैं। इनमें से 12 मिशन सूरज के ऑर्बिटर से जुड़े हैं। नासा के पार्कर सोलर प्रोब ने सूरज के आसपास से 26 बार उड़ान भरी है।
Image credits: Getty
नासा का ये मिशन हुआ था फेल
नासा का 1969 में भेजा गया पायोनियर-ई स्पेसक्राफ्ट एक ऑर्बिटर था, जो फेल हो गया था, यह अपनी तय कक्षा में पहुंच ही नहीं पाया था।