News

करवाचौथ पर पहनें Hania Amir के 10 सूट, मोहल्ले में होंगे चर्चे

Image credits: insta

ग्रीन सूट

हानिया आमिर रॉयल ग्रीन फुल स्लीव सूट में कहर ढा रही हैं। करवाचौथ पर आप इसे कैरी कर सकती हैं। एक्ट्रेस ने ओपन हेयर के साथ लुक कंप्लीट किया तो आप बन बनाकर इसे रिक्रिएट करें। 

Image credits: insta

ब्लू सूट

लॉन्ग घेदराद ब्लू सूट में हानिया स्टनिंग लग रही हैं। आप करवाचौथ पर इसे स्टाइल करें। आप हैवी नेकलेस और इयररिंग्स के साथ बन बनाएं। इसे पहनने के बाद आपके पति की नजरें नहीं हटेंगी। 

Image credits: insta

गोल्डन अनारकली सूट

करवाचौथ पर न्यूल मैरिड के लिए गोल्डन अनारकली सूट परफेक्ट है। एक्ट्रेस सिंपल गोल्डन कुर्ती के साथ हैवी रेड दुपट्टा लिया है। आप गजरा और चोकर ज्वेलरी संग इसे कैरी कर सकती हैं। 

Image credits: insta

यलो सूट

करवाचौथ पर आप वाइब्रेंट और सिंपल पहनना चाहती हैं तो हाइना के यलो सूट से इंसिप्रेशन ले सकती हैं। एक्ट्रेस ने यलो सूट के साथ मैचिंग इयररिंग्स कैरी किए हैं। 

Image credits: insta

ग्रीन अनारकली सूट

आप न्यूलीमैरिड हैं तो हानिया का ग्रीन अनारकली सूट वियर कर सकती हैं। आप बन, मिनिमल मेकअप और चोकर नेकलेस पहन लाइमलाइट लूट सकती हैं। 

Image credits: insta

ब्लैक सूट

स्ट्रेट कुर्ती को एक्ट्रेस ने सेम कलर प्लाजो के साथ टीमअप किया है। आप करवाचौथ पर इसे रिक्रिएट कर सकती हैं। आप इयररिंग्स, मांगटीका और हाईहील्स के साथ इसे कैरी करें। 

Image credits: insta

ग्रीन एंब्रॉयडरी सूट

हानिया हैवी ग्रीम एंब्रॉयडरी सूट में कमाल लग रही हैं। सूट में व्हाइट लैस और मोतियों का वर्क है। आप करवाचौथ पर इस सूट को स्टाइल कर सकती हैं। 

Image credits: insta

INDIA गठबंधन ने इन 14 एंकर्स को किया बायकॉट, बड़े-बड़े नाम शामिल

क्या अंतरिक्ष में एलिएंस रहते हैं, UFO पर NASA का चौंकाने वाला खुलासा

कभी पंक्चर बनाता था ये लड़का, अब UPSC टॉप कर बना IAS

क़र्ज़ लेकर पढाई की, फिर पहले अटेम्प्ट में क्रैक किया UPPCS-J