कौन संभालेगा मुख्तार अंसारी की विरासत? बीवी फरार तो जेल में बेटा
Hindi

कौन संभालेगा मुख्तार अंसारी की विरासत? बीवी फरार तो जेल में बेटा

हार्ट अटैक से मुख्तार अंसारी की मौत
Hindi

हार्ट अटैक से मुख्तार अंसारी की मौत

 माफिया डॉन मुख्तार अंसारी की 60 साल की उम्र में हार्ट अटैक से मौत हो गई इसके बाद अब हर जगह चर्चा उसके परिवार और विरासत की हो रही है ऐसे में जानते हैं उसके घर परिवार में कौन-कौन है।
 

Image credits: social media
अच्छे घर से ताल्लुक रखता था मुख्तार अंसारी
Hindi

अच्छे घर से ताल्लुक रखता था मुख्तार अंसारी

मुख्तार के दादा मुख्तार अहमद अंसारी स्वतंत्रता सेनानी थे उसके नाना मोहम्मद उस्मान स्वतंत्रता की लड़ाई में शहीद हो गए। जो परिवार देशभक्त था उसी घर का लड़का जुर्म के रास्ते चल पड़ा।

Image credits: X Twitter
वामपंथी नेता थे मुख्तार अंसारी के पिता
Hindi

वामपंथी नेता थे मुख्तार अंसारी के पिता

मुख्तार अंसारी के पिता सुभान अल्लाह अंसारी की गिनती बड़े वामपंथी नेताओं में की जाती थी उनके तीन बेटे हुए। सिबकुतुल्लाह अफजल और मुख्तार अंसारी।

Image credits: Facebook
Hindi

राजनीति में सक्रिय रहे तीनों भाई

मुख्तार अंसारी के अलावा दोनों भाई राजनीति में सक्रिय हैं। सिबकुतुल्लाह 2012 में सपा से तो 2017 में कौमी एकता दल से चुनाव जीत कर विधायक बने। इस बार भी उन्होंने सपा से चुनाव जीता है।
 

Image credits: X Twitter
Hindi

राजनीति में बड़ा नाम अफजाल अंसारी

मुख्तार अंसारी की ताकत का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि उसके बड़े भाई अफजाल पांच बार विधायक कर दो बार सांसद रहे हैं। वे सपा और बसपा दोनों से चुनाव लड़ चुके हैं।

Image credits: X Twitter
Hindi

UP में बोलती थी मुख्तार अंसारी की तूती

एक वक्त था जब प्रदेश में मुख्तार अंसारी की तूती बोलती थी वे तीन भाइयों में छोटा था लेकिन जुर्म की दुनिया में सबसे बड़ा नाम मुख्तार की पत्नी अफशां अंसारी पर भी मुकदमे चल रहे हैं। 

Image credits: X Twitter
Hindi

अफशां अंसारी पर 75000 का इनाम

मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशां अंसारी पर पुलिस ने 75000 का इनाम रखा है वह कई सालों से फरार है वही अफसर मुख्तार दो बेटों अब्बास अंसारी और उमर अंसारी के माता-पिता हैं।

Image credits: our own
Hindi

कौन संभालेगा मुख्तार अंसारी की विरासत?

मुख्तार अंसारी की मौत के बाद सवाल उठने लगे हैं कि उसकी विरासत कौन संभालेगा अब्बास अंसारी अभी जेल में बंद है उसने 2022 में मऊ से सुभासपा पार्टी से विधानसभा चुनाव जीता था।

Image credits: our own
Hindi

जमानत पर दूसरा बेटा उमर अंसारी

मुख्तार अंसारी का 24 साल का दूसरा बेटा उमर के खिलाफ भी पुलिस ने गैर जमानती वारंट जारी किया है। बताया जाता है उमर भी बाप की तरह लग्जरी चीजों का शौक रखता है।

Image credits: our own

कौन है राजस्थान की महिला RPS,जो सोशल मीडिया पर हमेशा सुर्खियों मे रही

20 घंटे बिना रुके 1700 किमी बाइक चलाने का रिकॉर्ड- लखनऊ की बुलेट रानी

दूल्हा गैंगस्टर, दुल्हन डॉन ,पुलिस बाराती ! तिहाड़ में बंधेगा सेहरा

​इस ट्रेन में सफर ही नहीं मैरिज भी...सुविधा में 5 स्टार होटल को टक्कर