Hindi

Nipah Virus: इस राज्‍य में लगा लॉकडाउन, मास्क जरूरी, स्कूल-कॉलेज बंद

Hindi

कोझिकोड में 2 की मौत के बाद अलर्ट

भारत के केरल राज्य में निपाह वायरस का खतरा लोगों को डरा रहा है। कोझिकोड में 2 लोगों की मौत के बाद सरकार ने कड़े उपाय किए हैं।

Image credits: Facebook
Hindi

7 ग्राम पंचायतें कंटेनमेंट जोन घोषित

सरकार ने निपाह वायरस के प्रसार को रोकने के​ लिए कोझिकोड की 7 ग्राम पंचायतों को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है।

Image credits: Facebook
Hindi

मास्क पहनना और सैनिटाइजर का यूज जरूरी

सरकार ने कंटेनमेंट जोन में सैनेटाइजर का इस्तेमाल और मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है।

Image credits: Getty
Hindi

स्कूल-कॉलेज भी बंद

इलाके में स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए हैं।

Image credits: Getty
Hindi

इन पंचायतों को घोषित किया गया है कंटेनमेंट जोन

सरकार ने अतानचेरी, तिरुवल्लूलर, कयाक्कोडी, ​कविलुम्परा, विल्यापल्ली, मारूथोंकारा और कुट्टियाडी पंचायतों को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है।
 

Image credits: Getty
Hindi

5 बजे तक ही खुल सकेंगी दुकानें

डीएम के आदेश के अनुसार, जरुरी सामान की ​दुकानें सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक ही खुलेंगी।

Image credits: Getty
Hindi

सामाजिक दूरी का पालन भी जरुरी

कंटेनमेंट जोन में सामाजिक दूरी का पालन करना भी जरुरी है।

Image credits: Getty
Hindi

क्या है निपाह वायरस?

निपाह वायरस का संक्रमण चमगादड़ की लार से फैलता है। चमगादड़ का खाया गया फल खाने से इस वायरस का प्रसार होता है। 

Image credits: Getty
Hindi

इंसान से इंसान में भी संक्रमण

इस वायरस का संक्रमण इंसान से इंसान के बीच में भी होता है और परिवार के लोगों में भी फैल सकता है।

Image credits: Getty
Hindi

क्या हैं निपाह वायरस के लक्षण?

निपाह वायरस के लक्षण 2-3 ​दिन में नजर आने लगते हैं। शुरुआत में बुखार, सिरदर्द, गले में दर्द होता है।  उल्‍टी, चक्कर आने के अलावा दिमागी बुखार भी हो सकता है। 

Image credits: Getty

​कनाडाई PM को ऑफर था मोदी का प्लेन, इंकार कर दिया, क्‍या है मामला?

80 रुपये से 1600 करोड़ के बिजनेस तक...इनके स्‍वाद का लोहा मानता है देश

कन्नौज के इत्र से लेकर कश्मीरी केसर तक, G-20 मेहमानों को मिले ये गिफ्ट

पहले अंडा आया या चिकन,शर्ट में हैं कितने बटन- पढ़ें IAS Officer का जवाब