News

रिपोर्ट: पाकिस्तान चुनाव में हुई ये गड़बड़ी तो मच जाएगी खलबली

Image credits: x

पूर्व पीएम इमरान खान पर कार्रवाई के बीच आम चुनाव

पाकिस्तान में पूर्व पीएम इमरान खान पर सैन्य कार्रवाई और गहरे राजनीतिक ध्रुवीकरण के बीच आम चुनाव हो रहा है। 

Image credits: x

ये है इंटरनेशनल क्राइसिस ग्रुप की रिपोर्ट

पाकिस्तान में गुरुवार को 10वां आम चुनाव है। इंटरनेशनल क्राइसिस ग्रुप की रिपोर्ट के मुताबिक, जीत किसी भी दल की हो। पर चुनावी प्रक्रिया की वैद्यता को चुनौती मिलना तय है। 
 

Image credits: x

मतदान के दिन विवाद के बादल

रिपोर्ट्स के अनुसार, मतदान के दिन विवाद हो सकता है। इसकी वजह चुनावी प्रक्रिया की खामियों को दूर करने के मौकों में आई कमी है। 

Image credits: x

चुनाव आयोग को करना चाहिए ये सुनिश्चित

रिपोर्ट्स के अनुसार, आईसीजी एशिया के निदेशक हुआंग ले थू ने कहा है कि सभी दल चुनाव लड़ सकें और महिलाओं समेत सभी वोटर्स मतदान कर सकें। यह सुनिश्चित करना चाहिए।
 

Image credits: x

विवादित मतदान से सरकार की वैद्यता को नुकसान

आगे कहा गया है कि विवादित मतदान से बनी सरकार की वैद्यता को नुकसान पहुंचेगा। चुनाव बाद आर्थिक—राजनीतिक अस्थिरता आना तय माना जा रहा है। 

Image credits: x

अस्थिरता से निपटने के संसाधन नहीं

ऐसी स्थिति में विवादित मतदान से बनी सरकार के पास अस्थिरता से निपटने के लिए संसाधन नही होंगे।

Image credits: x

नकदी की कमी से जूझ रहा पाकिस्तान

रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान नकदी की कमी से जूझ रहा है। ऐसे में अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष के साथ दीर्घकालिक समझौता महत्वपूर्ण होगा।

Image credits: x

राजनीतिक स्थिरता के बगैर ऐसा समझौता सिर्फ छलावा

रिपोर्ट में कहा गया है कि इकोनॉमी को बचाए रखने के लिए राजनीतिक स्थिरता के बगैर किया गया समझौता सिर्फ एक छलावा होगा।

Image credits: x
Find Next One