News
पाकिस्तान में पूर्व पीएम इमरान खान पर सैन्य कार्रवाई और गहरे राजनीतिक ध्रुवीकरण के बीच आम चुनाव हो रहा है।
पाकिस्तान में गुरुवार को 10वां आम चुनाव है। इंटरनेशनल क्राइसिस ग्रुप की रिपोर्ट के मुताबिक, जीत किसी भी दल की हो। पर चुनावी प्रक्रिया की वैद्यता को चुनौती मिलना तय है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, मतदान के दिन विवाद हो सकता है। इसकी वजह चुनावी प्रक्रिया की खामियों को दूर करने के मौकों में आई कमी है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, आईसीजी एशिया के निदेशक हुआंग ले थू ने कहा है कि सभी दल चुनाव लड़ सकें और महिलाओं समेत सभी वोटर्स मतदान कर सकें। यह सुनिश्चित करना चाहिए।
आगे कहा गया है कि विवादित मतदान से बनी सरकार की वैद्यता को नुकसान पहुंचेगा। चुनाव बाद आर्थिक—राजनीतिक अस्थिरता आना तय माना जा रहा है।
ऐसी स्थिति में विवादित मतदान से बनी सरकार के पास अस्थिरता से निपटने के लिए संसाधन नही होंगे।
रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान नकदी की कमी से जूझ रहा है। ऐसे में अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष के साथ दीर्घकालिक समझौता महत्वपूर्ण होगा।
रिपोर्ट में कहा गया है कि इकोनॉमी को बचाए रखने के लिए राजनीतिक स्थिरता के बगैर किया गया समझौता सिर्फ एक छलावा होगा।