क्या आने वाले साल पड़ेगी बेतहाशा गर्मी! क्या कहती है नयी स्टडी?
news Feb 06 2024
Author: Rajkumar Upadhyaya Image Credits:Social Media
Hindi
प्राकृतिक आपदाओं की वजह बढ़ता तापमान
दुनिया भर में मौसमी आपदाओं की वजह बढ़ता हुआ तापमान है। आस्ट्रेलियन नेशनल यूनिवर्सिटी के क्लाइमेट साइंटिस्ट ने इसको लेकर कुछ बड़ी बाते कही हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
दिसंबर के बजाए जनवरी के अंत में बर्फबारी
सामान्यत: भारत में दिसंबर के महीने में बर्फबारी हो जाती है। पर इस बार बर्फबारी जनवरी महीने के अंतिम सप्ताह में देखी गई।
Image credits: Social Media
Hindi
इसको लेकर सामने आई स्टडी
मौसम में इसी बदलाव को लेकर एक स्टडी सामने आई है। उसके मुताबिक, बढ़ते तापमान की वजह से ऐसा है, जो 2 डिग्री सेल्सियस के आसपास तक बढ़ा है।
Image credits: Social Media
Hindi
यह सभी के लिए जागने का वक्त
यह समय सभी के लिए जागने का है। यह हम नहीं, बल्कि यूनिवर्सिटी ऑफ वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के जियोकेमिस्ट मैल्कम मैक्लुलोच ने कही हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
2050 तक टेम्प्रेचर कम करने का दावा बेकार
उनका कहना है कि दुनिया भर के देश धरती का टेम्प्रेचर 2050 तक डेढ़ डिग्री सेल्सियस तक कम करने का दावा करते हैं, मौजूदा बदलाव को देखते हुए कहा जा सकता है कि वह बेकार हो चुका है।
Image credits: Social Media
Hindi
टेम्प्रेचर की वजह से कभी तूफान तो कभी बाढ़
तापमान की वजह से कभी बाढ़ और कभी तूफान आ जाता है। बढ़ते हुए तापमान की वजह से ऐसा हो रहा है।
Image credits: Social Media
Hindi
आने वाला समय ज्यादा चुनौतीपूर्ण
उनका कहना है कि आने वाला समय ज्यादा चुनौतीपूर्ण हो सकता है। गर्मी बेतहाशा बढ़ेगी, लोग सूखे इलाको में रहने को मजबूर होंगे।
Image credits: Social Media
Hindi
1860 से शुरु हुई थी ग्लोबल वार्मिंग
स्टडी के मुताबिक, 1860 में इंसानों की वजह से ग्लोबल वार्मिंग की शुरुआत हो गई थी।