Hindi

Paytm पेमेंट्स बैंक पर बैन का यूजर्स पर क्या असर? जमा पैसों का क्या...

Hindi

Paytm Payments Bank को RBI ने किया बैन

RBI ने Paytm Payments Bank (PPBL) पर बैन लगा दिया है। सूत्रों के अनुसार, PPBL में ​एक हजार से ज्यादा यूजर के एकाउंट एक ही पैन कार्ड पर चल रहे थे।

Image credits: freepik
Hindi

पेटीएम वॉलेट, फास्टैग, Paytm UPI यूज कर सकते हैं या नहीं?

आरबीआई के बैन के बाद यूजर्स जानना चाह रहे हैं कि उनका पैसा सेफ है या नहीं। पेटीएम वॉलेट, फास्टैग और Paytm UPI का यूज कर सकते हैं या नहीं?

Image credits: Social media
Hindi

घबराने की जरुरत नहीं, आपका पैसा सुरक्षित

आपको बता दें कि आपका पैसा सुरक्षित है। डिटेल में जानिए पेटीएम पर आरबीआई के एक्शन के बाद 1 मार्च से क्या बदलेगा?

Image credits: Social media
Hindi

आरबीआई के बैन के बाद क्या-क्या बदलेगा?

आरबीआई ने 29 जनवरी के बाद पेटीएम पेमेंट्स बैंक (PPBL) को किसी भी कस्टमर अकाउंट, वॉलेट, फास्टैग में डिपॉजिट या टॉप-अप स्वीकार नहीं करने के लिए कहा है। 
 

Image credits: freepik
Hindi

आरबीआई नरम नहीं पड़ा तो पेटीएम वॉलेट से ट्रांजैक्शन नहीं

पेटीएम वॉलेट की राशि खत्म होने तक इसका यूज किया जा सकता है। 29 फरवरी के बाद पैसे नहीं डाल सकेंगे। आरबीआई यदि नरम नहीं पड़ा तो पेटीएम वॉलेट से ट्रांजैक्शन नहीं हो सकेंगे।
 

Image credits: Social media
Hindi

29 फरवरी तक जारी रख सकते हैं लेन-देन

मतलब साफ है कि 29 फरवरी के बाद कस्टमर अपने पेटीएम वॉलेट में कोई पैसा ऐड नहीं कर सकेंगे। हालांकि 29 फरवरी के बाद बची हुई राशि का यूज कर सकते हैं, जब तक कि वह खत्म न हो जाए।
 

Image credits: freepik
Hindi

अपना सकते हैं ये​ विकल्प

बाजार में वॉलेट सर्विस देने वाले 20 से अधिक बैंक और नॉन-बैंकिंग इंस्टीट्यूशन हैं। यूजर्स मोबाइल—इंटरनेट बैंकिंग या फोन पे जैसे ऐप के जरिए फास्टैग में पैसे ऐड कर सकते हैं। 
 

Image credits: Getty

ये है दुनिया की सबसे बड़ी OM आकृति की इमारत, राम मंदिर के बाद...

देखिए ज्ञानवापी 'व्यास जी तहखाने' की Unseen तस्वीरें, 30 साल बाद पूजा

चंद मिनट में समझे पूरा बजट, कहां दिखेगा बदलाव, किस पर असर?

प्वाइंट्स में जानिए Budget 2024 की खास बातें, किसे-क्या मिला?