News

सरकार ने लॉन्च की सिर्फ ₹29 किलो में Bharat Rice, यहां से खरीदें?

Image credits: Freepik

ओपन मार्केट सेल स्कीम की फीकी प्रक्रिया

इसके पहले समान दर पर थोक कस्टमर को ओपन मार्केट सेल स्कीम (OMSS) के जरिए चावल बेचा गया। पर उसकी प्रक्रिया फीकी रही।

Image credits: Freepik

फिर सरकार ने रिटले बिक्री का लिया फैसला

इसकी वजह से सरकार ने FCI के जरिए चावल की रिटेल बिक्री का फैसला लिया। 

Image credits: Freepik

यहां से खरीद सकते हैं चावल

रिटेल बिक्री के पहले फेज में NAFED, NCCF और केंद्रीय भंडार के माध्यम से आप यह चावल परचेज कर सकते हैं।

Image credits: Freepik

मोबाइल वैन, आउटलेट्स और को-ऑपरेटिव एजेंसी से भी

भारत राइस 3 सेंट्रल को-ऑपरेटिव एजेंसियों, मोबाइल वैन और आउटलेट्स के जरिए भी खरीद सकते हैं।

Image credits: Freepik

ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर भी होगी बिक्री

भारत राइस की बिक्री जल्द ही ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म और अन्य रिटेल स्टोर पर भी होगी। NAFED और NCCF को FCI 5 लाख टन चावल उपलब्ध कराएगी।
 

Image credits: Freepik

भारत आटा 27.50 रुपये किलो

केंद्र सरकार ने नवम्बर 2023 में 27.50 रुपये प्रति किलो की दर से बिक्री के लिए भारत आटा लॉन्च किया था। 60 रुपये किलो की दर पर दाल भी मिल रही है।
 

Image credits: Freepik
Find Next One