News

ये है दुनिया की सबसे बड़ी OM आकृति की इमारत, राम मंदिर के बाद...

Image credits: Social Media

सीएम योगी समेत कई राज्यों के सीएम पहुंच रहें उद्घाटन में

राजस्थान में पहली बार ओम आकृति का विशाल आश्रम बनकर तैयार हुआ है। देश में राम मंदिर के बाद इस भवन की चर्चा है।

Image credits: Social Media

राजस्थान के पाली जिले के जाडन इलाके में बना

राजस्थान के पाली जिले के जाडन इलाके में बनकर तैयार ये आश्रम दुनिया का सबसे बड़ा ओम आकार का आश्रम है।

Image credits: Social Media

मेहमानों के लिए एक हजार स्वीट कॉटेज

उद्घाटन समारोह में शामिल होने वाले अतिथियों के लिए आश्रम में एक हजार स्वीट कॉटेज बनाए जा रहे हैं।

Image credits: Social Media

स्कूल, आश्रम, गौशाला भी बन रही

ओम की आकृति में तैयार आश्रम में कॉलेज, गौशाला, स्कूल, वेद आश्रम और हॉस्पिटल भी बन रहा है।

Image credits: Social Media

अनाथ और जरुरतमंद बच्चों को फ्री एजूकेशन

आश्रम में अनाथ और जरुरतमंद बच्चों को फ्री एजूकेशन दिया जाएगा। स्कूल में 450, कॉलेज में 375 और वेद आश्रम में 21 बच्चे पढ़ेंगे।

Image credits: Social Media

500 से ज्यादा कारीगरों ने बनाया आश्रम

आश्रम के निर्माण में 500 से ज्यादा कारीगरों का योगदान है। ये कारीगर देश के अलग अलग हिस्सो से हैं।

Image credits: Social Media

उड़ीसा और पिंडवाड़ा के शिल्पकारों ने बनाई मूर्तियां

उड़ीसा और पिंडवाड़ा के शिल्पकारों ने मंदिर के लिए मूर्तियां तैयार की हैं। 19 फरवरी को शिखर और मूर्ति प्रतिष्ठा के बाद आश्रम शुरु होगा।

Image credits: Social Media
Find Next One