News
लखनऊ के लक्ष्मण मेला मैदान में संतान की लंबी आयु और परिवार की खुशहाली के लिए महिलाओं ने छठ के पर्व पर सूर्य देव की उपासना किया।
छठ मैया की पूजा के लिए शाम को ही महिलाएं सोलह सिंगार कर पूजा स्थल पर पहुंच गई और सूर्य को अर्ध देकर विधि विधान से पूजन किया।
महिलाओं ने डूबते सूर्य को गेहूं के आटे गुड़ व् शक्कर से बने ठेकुए, नारियल, केला, हल्दी, सेब, फल फूल, वगैरह हाथों में लेकर छठ माता की पूजा किया और लोकगीत गया।
छठ पूजा की तैयारी कई दिनों से लक्ष्मण मेला घाट पर चल रही थी गोमती का स्तर ऊंचा कर दिया गया था। और घाट को फूलों से सजाया गया था।
लक्ष्मण मेला घाट पर छठी मैया की पूजा के लिए हजारों की तादाद में श्रद्धालु पहुंचे और पूजा अर्चना किया।