छठ पूजा- लखनऊ में डूबते हुए सूरज को दिया गया अर्ध्य
Image credits: our own
संतान की लंबी आयु के लिए महिलाओं ने किया पूजा
लखनऊ के लक्ष्मण मेला मैदान में संतान की लंबी आयु और परिवार की खुशहाली के लिए महिलाओं ने छठ के पर्व पर सूर्य देव की उपासना किया।
Image credits: our own
सोलह श्रृंगार कर घाट पर पहुंची महिलाएं
छठ मैया की पूजा के लिए शाम को ही महिलाएं सोलह सिंगार कर पूजा स्थल पर पहुंच गई और सूर्य को अर्ध देकर विधि विधान से पूजन किया।
Image credits: our own
महिलाओं ने घाट पर गया लोकगीत
महिलाओं ने डूबते सूर्य को गेहूं के आटे गुड़ व् शक्कर से बने ठेकुए, नारियल, केला, हल्दी, सेब, फल फूल, वगैरह हाथों में लेकर छठ माता की पूजा किया और लोकगीत गया।
Image credits: our own
घाट को सजाया गया फूलों से
छठ पूजा की तैयारी कई दिनों से लक्ष्मण मेला घाट पर चल रही थी गोमती का स्तर ऊंचा कर दिया गया था। और घाट को फूलों से सजाया गया था।
Image credits: our own
भारी मात्रा में इकट्ठा हुए श्रद्धालु
लक्ष्मण मेला घाट पर छठी मैया की पूजा के लिए हजारों की तादाद में श्रद्धालु पहुंचे और पूजा अर्चना किया।