Hindi

छठ पूजा- लखनऊ में डूबते हुए सूरज को दिया गया अर्ध्य

Hindi

संतान की लंबी आयु के लिए महिलाओं ने किया पूजा

लखनऊ के लक्ष्मण मेला मैदान में संतान की लंबी आयु और परिवार की खुशहाली के लिए महिलाओं ने छठ के पर्व पर सूर्य देव की उपासना किया।

Image credits: our own
Hindi

सोलह श्रृंगार कर घाट पर पहुंची महिलाएं

छठ मैया की पूजा के लिए शाम को ही महिलाएं सोलह सिंगार कर पूजा स्थल पर पहुंच गई और सूर्य को अर्ध देकर विधि विधान से पूजन किया।

Image credits: our own
Hindi

महिलाओं ने घाट पर गया  लोकगीत

महिलाओं ने डूबते सूर्य को गेहूं के आटे गुड़ व्  शक्कर से बने ठेकुए, नारियल, केला, हल्दी, सेब, फल फूल, वगैरह हाथों में लेकर छठ माता की पूजा किया और लोकगीत गया।

Image credits: our own
Hindi

घाट को सजाया गया फूलों से

छठ पूजा की तैयारी कई दिनों से लक्ष्मण मेला घाट पर चल रही थी गोमती का स्तर ऊंचा कर दिया गया था। और  घाट को फूलों से सजाया गया था।

Image credits: our own
Hindi

भारी मात्रा में इकट्ठा हुए श्रद्धालु

लक्ष्मण मेला घाट पर छठी मैया की पूजा के लिए हजारों की तादाद में श्रद्धालु पहुंचे और पूजा अर्चना किया।

Image credits: our own

World Cup Final के बीच BCCI से क्यों खफा हुए कपिल देव ? कही बड़ी बात

विराट कोहली पर भारी है ये महिला क्रिकेटर, है इतने महंगे घर की मालिक

इन 5 OTT प्लेटफॉर्म पर उठाएं World Cup 2023 Final का मजा

World Cup Final से पहले राजस्थान का विराट कोहली को स्पेशल गिफ्ट