World Cup Final के बीच BCCI से क्यों खफा हुए कपिल देव ? कही बड़ी बात

News

World Cup Final के बीच BCCI से क्यों खफा हुए कपिल देव ? कही बड़ी बात

Image credits: Getty
<p>World Cup का खिताब जीतने के लिए भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच कड़ी टक्कर है, इसी बीच पहला वर्ल्ड कप जिताने वाले कपिल देव की चर्च हो रही है। </p>

अहमदाबाद में जारी है भारत-ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला

World Cup का खिताब जीतने के लिए भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच कड़ी टक्कर है, इसी बीच पहला वर्ल्ड कप जिताने वाले कपिल देव की चर्च हो रही है। 

Image credits: insta
<p>बता दें, पूर्व भारतीय कैप्टन कपिल देव का दावा है कि उन्हें भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे फाइनल मुकाबले के लिए आमांत्रित नहीं किया गया। </p>

<p> </p>

<p> </p>

क्यों नाराज हुए कपिल देव ?

बता दें, पूर्व भारतीय कैप्टन कपिल देव का दावा है कि उन्हें भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे फाइनल मुकाबले के लिए आमांत्रित नहीं किया गया। 

 

 

Image credits: Getty
<p>कपिल देव ने एक मीडिया चैनल से बात करते हुए कहा कि उन्हें BCCI की तरफ से कोई आमांत्रण नहीं मिला है। वहीं कहा कि वह चाहते थे फाइनल में 1983 की वर्ल्डकप टीम को बुलाया जाए। </p>

बातों-बातों में जाहिर की नाराजगी

कपिल देव ने एक मीडिया चैनल से बात करते हुए कहा कि उन्हें BCCI की तरफ से कोई आमांत्रण नहीं मिला है। वहीं कहा कि वह चाहते थे फाइनल में 1983 की वर्ल्डकप टीम को बुलाया जाए। 

Image credits: Getty

कपिल देव के बयान से छिड़ा बवाल

वहीं कपिल देव के बयान के बाद बवाल छिड़ गया है, कई लोग BCCI के इस कदम की घोर आलोचना कर रहे हैं। 

Image credits: Getty

1983 में भारत ने जीता था वर्ल्ड कप

23 जून 1983 का वो दिन कोई नहीं भूल सकता जब भारत ने वेस्टंडीज को हराकर पहली बार विश्व कप जीता था। उस वक्त भारतीय टीम की अगुवाई कपिल देव कर रहे थे। 

Image credits: Getty

43 रन से भारत ने दर्ज की थी जीत

1992 का वर्ल्ड कप बड़ा उलटफेर था। जब रनों का पीछा करते हुए वेस्टंडीज को हार का सामना करना पड़ा था और भारत ने 43 रनों से जीत दर्ज की थी। 

Image credits: Getty

विराट कोहली पर भारी है ये महिला क्रिकेटर, है इतने महंगे घर की मालिक

World Cup 2023 जीतने वाले टीम पर होगी 'धनवर्षा', मिलेंगे इतने करोड़

इन 5 OTT प्लेटफॉर्म पर उठाएं World Cup 2023 Final का मजा

World Cup Final से पहले राजस्थान का विराट कोहली को स्पेशल गिफ्ट