News
World Cup का खिताब जीतने के लिए भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच कड़ी टक्कर है, इसी बीच पहला वर्ल्ड कप जिताने वाले कपिल देव की चर्च हो रही है।
बता दें, पूर्व भारतीय कैप्टन कपिल देव का दावा है कि उन्हें भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे फाइनल मुकाबले के लिए आमांत्रित नहीं किया गया।
कपिल देव ने एक मीडिया चैनल से बात करते हुए कहा कि उन्हें BCCI की तरफ से कोई आमांत्रण नहीं मिला है। वहीं कहा कि वह चाहते थे फाइनल में 1983 की वर्ल्डकप टीम को बुलाया जाए।
वहीं कपिल देव के बयान के बाद बवाल छिड़ गया है, कई लोग BCCI के इस कदम की घोर आलोचना कर रहे हैं।
23 जून 1983 का वो दिन कोई नहीं भूल सकता जब भारत ने वेस्टंडीज को हराकर पहली बार विश्व कप जीता था। उस वक्त भारतीय टीम की अगुवाई कपिल देव कर रहे थे।
1992 का वर्ल्ड कप बड़ा उलटफेर था। जब रनों का पीछा करते हुए वेस्टंडीज को हार का सामना करना पड़ा था और भारत ने 43 रनों से जीत दर्ज की थी।