Pride of India
अगर इस गर्मी में तमिलनाडु के लोग अयोध्या-प्रयागराज और बोध गया के साथ काशी का दर्शन करने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए IRCTC एक शानदार पैकेज लेकर आया है।
देखो अपना देश स्कीम के तहत IRCTC 5N/6D (5 रात और 6 दिन) का ये यात्रा पैकेज 2 जून से कोयंबटूर से फ्लाइट से शुरू होगा। सबसे पहले श्रद्धालु वाराणसी पहुंचेगे।
3 जून 2024 को सुबह नाश्ते के बाद बोधगया के महाबोधि VPN मंदिर का दर्शन करें, जहां बुद्ध को निर्वाण प्राप्त हुआ था। आप गया अनुष्ठान कर सकते हैं। अन्य मंदिरों के दर्शन कर सकते हैं।
सुबह की शुरुआत काशी विश्वनाथ मंदिर के दर्शन से होगी। इसके बाद विशालाक्षी मंदिर, अन्नपूर्णा मंदिर, सारनाथ का दर्शन करेंगे। शाम को गंगा आरती के साथ अपना दिन समाप्त करें।
प्रयागराज की यात्रा शुरू। यहां गंगा, यमुना और सरस्वती के संगम में स्नान, पातालपुरी, लेटे हनुमान जी का दर्शन करेंगे। इसके बाद राम जन्मभूमि अयोध्या की ओर यात्रा शुरू होगी।
5वें दिन नई अयोध्या के कई पहलुओं की खोज में बिताएंगे। भव्य राम जन्मभूमि मंदिर, हनुमान गढ़ी का दर्शन पूजन एवं भ्रमण के बाद शाम को वाराणसी वापस लौटेंगे।
6 जून की रात वाराणसी के भव्य होटल में भोजन और आराम के बाद 7 जून को सुबह फ्लाईट से कोयंबटूर की यात्रा शुरू होगी।
टूर पैकेज फीस ऑक्यूपेंसी के हिसाब से तय होगी। सिंगल ऑक्यूपेंसी के लिए 55,970, डबल में 44,720 और ट्रिपल ऑक्यूपेंसी के लिए 43,480 रुपये प्रति व्यक्ति के हिसाब से देना होगा।
IRCTC के इस टूर पैकेज की बुकिंग आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर की जा सकती है। इसमें टूरिस्ट फ्लाइट के कंफर्ट क्लास में यात्रा करेंगे। टूरिस्टों के रहने-खाने की व्यवस्था फ्री में होगी।